वाराणसी पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का किया भंडाफोड़, सोशल मीडिया से करते थे लोगों से संपर्क
Varanasi News: वाराणसी कैंट SHO शिवाकांत मिश्रा ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के प्रीतम काम्प्लेक्स में एक सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली.

सेक्स रैकेट के खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. बीते महीने के बाद एक बार फिर अब वाराणसी कैंट थाना अंतर्गत एक काम्प्लेक्स में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें तीन युवती, एक ग्राहक और एक संचालक शामिल हैं. सबसे हैरानी वाली बात की ये बेहद शातिराना ढंग से लोगों से संपर्क करते थे जिससे किसी को इन पर शक ना हो. इसके लिए यह फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया का प्रयोग करते थे.
फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया से करते थे संपर्क
वाराणसी में सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ को लेकर कैंट SHO शिवाकांत मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि - कैंट थाना क्षेत्र के प्रीतम काम्प्लेक्स में एक सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली, जिसके बाद सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देश में सादी वर्दी में पुलिस टीम ने पहुंचकर स्पा सेंटर की आड़ में देव व्यापार का धंधा करने वालों को दबोचा है.
इसमें तीन युवती, एक ग्राहक और एक संचालक शामिल है. यह लोगों से सीधा फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करते थे जिसे किसी को इन पर शक ना हो. आगे भी हमारे क्षेत्र में किसी प्रकार की गैर कानूनी धंधे को स्वीकार नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई जारी रहेगी.
सेक्स रैकेट पर वाराणसी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी
कैंट थाना अंतर्गत प्रीतम काम्प्लेक्स में सेक्स रैकेट पर वाराणसी पुलिस की कार्यवाही के बाद चर्चाओं का दौर भी तेज है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से अलग-अलग क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलने की खबरें आ रही है यह काफी शर्मनाक और चिंताजनक भी है. हालांकि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का इस मामले पर साफ कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार ADG के बयान पर दी प्रतिक्रया, छांगुर केस पर भी दिया बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















