पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार ADG के बयान पर दी प्रतिक्रया, छांगुर केस पर भी दिया बयान
UP News: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इतिहास को खत्म करने को लेकर वामपंथियों और अंग्रेजों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इतिहास में अकबर को महान बताया गया, वामपंथियों के बारे में पढ़ाया गया है.

पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अवैध धर्मांतरण मामले में फंसे छांगुर पर तंज कसा है. पूर्व सांसद ने कहा, मैं भी नहीं जानता था कि छांगुर भाई इतने महान व्यक्ति हैं, अब जांच हो रही है. हम उस इलाके से सांसद भी थे, तब भी छांगुर का नाम नहीं सुना. हम रात में फोटो खिंचवाते हैं वो हमारे बगल में खड़े होकर फोटो खींचवा लिया हो? एक दिन मैं यही सोच रहा था छांगुर भाई महान निकले.
बिहार के पटना में हुए गोली कांड को लेकर एडीजी के बयान का समर्थन किया. पूर्व सांसद ने कहा कि मैं समाजशास्त्र का स्टूडेंट रहा हूं, गर्मियों के मौसम में सड़क निर्माण, मकान निर्माण का काम शुरू हो जाता है. गर्मी के मौसम में लोग जल्दी आवेशित हो जाते हैं, इसलिए घटनाएं होती हैं. आप देखते हैं कि डकैती ठंडक की रात में होती है, शायद ADG के कहने का आशय यही रहा होगा.
वामपंथियों और अंग्रेजों पर साधा निशाना
बृजभूषण शरण सिंह ने इतिहास को खत्म करने को लेकर वामपंथियों और अंग्रेजों पर निशाना साधा है. पूर्व सांसद ने कहा कि इतिहास में अकबर को महान बताया गया, वामपंथियों के बारे में पढ़ाया गया है, इससे बहुत नुकसान हुआ है. इतिहास में स्वतंत्रता सेनानियों को डकैत कहा गया है. पूर्व सांसद ने यह भी कहा है कि किसी को समाप्त करना है तो उसका इतिहास समाप्त कर दो, वामपंथियों और अंग्रेजों ने इतिहास को खत्म करने का काम किया है.
धर्म-जाति की राजनीति करने वालों पर साधा निशाना
पूर्व सांसद ने बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि जिसका अस्तित्व खत्म हो चुका है, जो पहचान का मोहताज है, वही लोग धर्म जाति का सहारा ले रहे हैं. आज राष्ट्रपति महोदय के यहां भोजन करने से कोई इनकार करेगा. बीजेपी नेता कहा कि, हमारे निजी महाविद्यालय नंदिनी नगर में आगामी वर्ष जनवरी में एक विशाल कथा का आयोजन किया जाएगा. इस कथा में अगर राहुल गांधी या चंद्रशेखर वहां पर आएंगे तो उनको विशेष मंच दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देश में पहली बार डिजिटल अरेस्ट के आरोपी को सात साल की जेल, 68 हजार का लगा जुर्माना
टॉप हेडलाइंस

