वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के बेहद करीब, वरुणा में भी उफान, बाढ़ का खतरा बढ़ा
Varanasi News :गंगा का जलस्तर वाराणसी में 68.4 मीटर बताया जा रहा है जहां 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में अभी भी बढ़ोतरी जारी है.अब सहायक नदी वरुणा में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है. रिपोर्ट मिलने तक गंगा का जलस्तर वाराणसी में 68.4 मीटर बताया जा रहा है जहां 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में अभी भी बढ़ोतरी जारी है. अब इसके बाद सहायक नदी वरुणा में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसकी वजह से सबसे ज्यादा रिहायशी क्षेत्र के लोग प्रभावित होते हैं . इस वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से काशी में लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई है.
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. वाराणसी में गंगा चेतावनी बिंदु औऱ खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच रहीं हैं. वहीं अब सहायक नदी वरुणा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
रिहायशी क्षेत्र प्रभावित
वाराणसी में वरुणा के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद सबसे ज्यादा रिहायशी क्षेत्र के लोग प्रभावित होते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगला 2 से 3 दिन वाराणसी के वरुणा तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. एनडीआरएफ के साथ-साथ वाराणसी जिला प्रशासन बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अलर्ट मोड पर है.
गंगा तटवर्ती क्षेत्रों का दैनिक कामकाज हुआ प्रभावित
बढ़ते गंगा के जलस्तर की वजह से कुछ दिन पहले से ही विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती छत पर संपन्न कराई जा रही है. इसके अलावा दूर दराज से आने वाले लोग अपने परिजनों का शवदाह भी घाट के छत पर कर रहे हैं. पहले ही सभी घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है. ऐसे में गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए आने वाले 48 घंटे बेहद चुनौतीपुर्ण बताए जा रहे हैं.
प्रशासन ने की तैयारी
उधर स्थानीय प्रशासन के मुताबिक सभी को अलर्ट कर दिया गया है. बाढ़ चौकियों में निगरानी बढ़ा दी गयीं हैं.हर स्थिति से निपटने के प्रबंध है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















