Uttarkashi: उत्तरकाशी में 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, आपदा और खराब मौसम के चलते फैसला
Uttarkashi News: धराली में आई त्रासदी के बाद हालात बेहद ख़राब हैं. जगह-जगह रास्ते बंद हो गए हैं और पानी व मलबा जमा है, जिसे देखते हुए धराली में आज 8 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 8 अगस्त को कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
डीएम ऑफिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि धराली त्रासदी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. धराली में अतिवृष्टि, बादल फटने, खीरगाड में अत्यधिक पानी और मलबा आने की वजह से यहां के आवासीय भवनों और होटलों को भारी क्षति हुई है. हर्षिल कैंप में भी पानी और मलबा आने से काफी नुक़सान हुआ है.
धराली त्रासदी को देखते हुए फैसला
इसके अतिरिक्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी, पापड़गाड, गगनानी से आगे नाग मंदिर के पास 30 मीटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. हर्षिल व धराली के पास बाढ़ और मलबा आने से रास्ता बाधित हैं. इसे देखते हुए विकास खंड भटवाडी के हर्षिल, बंद्राणी, सौरा एवं कल्याणी संकुलों में स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किये जाने हैं.
8 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
इन तमाम परेशानियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधनियम 2005 की धारा 22 (एच) के द्वारा प्रदत्त, शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद में कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी शासकीय, ग़ैर शासकीय और निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता है. इस संबंध में कभी संबंधित विभागों को जानकारी दे दी गई है.
बता दें कि धराली में बादल फटने के बाद से पूरे इलाके में तबाही का मंजर हैं. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. इस बीच वहां का खराब मौसम भी राहत कार्यों में बाधा बन रहा है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
UP: सीएम योगी की जबरा फैन, लखनऊ की युवती ने बांह पर बनवाया उनका टैटू, लिखा- 'माननीय प्रधानमंत्री'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















