उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया गया है प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की उम्मीद जताई है.

उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है प्रदेश भर में 29 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
वही मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश में आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क हो गया है प्रदेश के तमाम पहाड़ी जिलों को सतर्क कर दिया गया है और सावधानी बरतने को कहा गया है बता दें के लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों में इस वक्त भूस्खलन और आपदा जैसे हालात बने हुए हैं.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ इन जिलों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है और तमाम जिलाधिकारी को आदेश जारी किए गए हैं कि अपने जिलों में पूरी सतर्कता बरती जाए वही आपदा प्रबंधन विभाग ने तमाम अधिकारियों को सूचित किया है कि अपने मोबाइल चालू रखें और किसी भी परिस्थिति में तुरंत रेस्पॉन्ड करें.
बचाव दल की टीमों को निगरानी पर लगाया
वहीं एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमों को भी निगरानी के तौर पर लगाया गया है कि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो तुरंत उसे पर कार्रवाई करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई जाए. वहीं सीएम धामी ने भी सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं.
फिलहाल उत्तराखंड में उत्तरकाशी चमोली आपदा की मार झेल रहे हैं और ऐसे में अगर यहां दुबारा भारी बारिश होती है तो हालात और भी खराब हो सकते हैं फिलहाल शासन और प्रशासन दोनों ही स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















