अखिलेश यादव के मस्जिद में जाने पर विवाद, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की ये मांग
Uttarakhand News: सपा नेताओं के साथ अखिलेश यादव के मस्जिद में जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की.

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर सवाल उठाया है. शादाब शम्स ने कहा कि संसद के बाहर बनी मस्जिद में उन्होंने जो मीटिंग की वह बेहद विवादास्पद है, इस प्रकार की चीज धार्मिक स्थान पर नहीं होनी चाहिए.
शादाब शम्स ने इस मामले में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी से माफी मांगने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे मुसलमान की भावनाएं आहत हुई है. आप कैसे किसी धार्मिक स्थल के अंदर बैठकर अपनी पार्टी की मीटिंग कर सकते हैं. अगर आप वहां नहीं गए थे तो आपको बताना चाहिए था कि हमने वहां कोई मीटिंग नहीं की.
माफी मांगे अखिलेश यादव- शादाब शम्स
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, आप जिस तरह से अपनी पार्टी का सिंबल लेकर मस्जिद के अंदर जा रहे हैं क्या वह ठीक है? कल को दूसरी पार्टियां भी अपने-अपने सिंबल के साथ मस्जिदों के अंदर जाने लगेगी. अगर कोई भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर अंदर चला जाए तो आपको बुरा लगेगा. जिस तरह से आपने अपने पार्टी का सिंबल के साथ मस्जिद में जाने की हिम्मत की, उसी तरह अब माफी मांगने की भी हिम्मत कीजिए.
'मस्जिद में नामाज पढ़ी जाती है, राजनीतिक चर्चा नहीं'
शादाब शम्स ने कहा, मस्जिद आस्था का पवित्र केंद्र है, जहां नमाज पढ़ी जाती है, ना कि राजनीतिक चर्चा की जाती है. अपनी पार्टी के तमाम सांसदों को लेकर आप मस्जिद के अंदर गए और वहां पर आपने बैठक की. इससे मुसलमान की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. आपको बता दें, सपा चीफ अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली की एक मस्जिद में गए थे, जिसके बाद विवाद छिड़ गया है.
ये भी पढ़ें: 'केशव टोपी भिजवा दें, मैं पहन लूंगा...' डिप्टी सीएम के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















