प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का 25वें वर्ष में प्रवेश, 37 करोड़ की सड़क योजनाओं का शिलान्यास
Uttarakhand News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25वें वर्ष में प्रवेश और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के 25वें वर्ष में प्रवेश और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में किया गया, जहां मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मंत्री जोशी ने बताया कि पीएमजीएसवाई की शुरुआत वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में 25 दिसंबर 2000 को की गई थी. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को सड़क नेटवर्क से जोड़कर सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण करना है. उन्होंने कहा कि बीते 24 वर्षों में देशभर में 8.28 लाख किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं, जिनमें 3.90 लाख करोड़ रुपये का व्यय हुआ है. उत्तराखंड में अब तक 20,274 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है, जिस पर 10,373 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
उत्तराखंड सरकार को केंद्र सरकार ने दो बार सम्मानित किया है
गणेश जोशी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत उत्तराखंड को केंद्र सरकार से दो बार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है. योजना के तहत हिमालयी राज्यों और जनजातीय क्षेत्रों में 250 की जनसंख्या वाले गांवों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सहस्त्रधारा से सरोना मोटर मार्ग (लंबाई 12.614 किमी, लागत ₹9.91 करोड़), सुवाखोली से सरोना मोटर मार्ग (लंबाई 12.671 किमी, लागत ₹10.94 करोड़), मालदेवता सेरकी-सिल्ला मोटर मार्ग (लंबाई 16.800 किमी, लागत ₹16.97 करोड़).
मंत्री ने इन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री ने बताया कि उद्यान विभाग के माध्यम से सरोना में 900 वर्ग मीटर पॉलिहाउस, 16 हेक्टेयर में बागवानीकरण, 80 कुंटल आलू बीज और 7 हेक्टेयर में सब्जी बीज वितरण किया गया है. कृषि विभाग ने भूमि संरक्षण, यंत्र वितरण और छत वर्षा टैंकों का निर्माण कराया है. पिछले तीन वर्षों में विधायक निधि से सरोना न्याय पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए 2.50 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित की गई है.
अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को किया याद
मंत्री ने वाजपेयी सरकार की अन्य उपलब्धियों जैसे सर्व शिक्षा अभियान, नदी जोड़ो परियोजना, पोखरण परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध की विजय का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जनवरी 2025 में UCC लागू होने से पहले सीएम धामी ने की गृह मंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























