केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग की डेट जारी, किराया से लेकर बुकिंग तक यहां जानें सब कुछ
Kedarnath Dham News: केदारनाथ धाम हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग की डेट जारी कर दी गई है. हेली सेवा के लिए 8 अप्रैल से बुकिंग शुरू हो जाएगी. यात्रा जरूरी दस्तावेजों के साथ हेली सेवा बुक कर सकते हैं.

Kedarnath Dham Heli Service Booking: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की तारीख जारी होने के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. इसी बीच अब चारधाम यात्रा के प्रमुख धाम केदारनाथ के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और आईआरसीटीसी ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आईआरसीटीसी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग लिंक जारी करेगा.
इस बार दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा का संचालन भी शुरू हो जाएगा. यूकाडा ने यात्रा पंजीकरण का डाटा आईआरसीटीसी को भेज दिया है, क्योंकि हेली टिकट बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि इस बार केदारनाथ हेली सेवा का संचालन सात कंपनियां करेंगी. इनमें पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट शामिल हैं. इन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया गया है. अनुबंध के अनुसार, इस साल हेली सेवा के किराए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
इस साल (2025) हेली सेवा के लिए प्रति यात्री आने-जाने का किराया इस प्रकार रहेगा
सिरसी से केदारनाथ 6061
फाटा से केदारनाथ 6063
गुप्तकाशी से केदारनाथ 8533
ऑनलाइन ही बुक होंगे टिकट
8 अप्रैल से आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी. यात्री को पहले चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. पंजीकरण डाटा के आधार पर ही हेली टिकट बुक किए जा सकेंगे. सभी टिकट ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे, ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं होगी.
यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज जमा करने होंगे. टिकट की पूरी जानकारी और शर्तें आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. हेली सेवा का संचालन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा, खराब मौसम में उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना हो सकती है.
IRCTC से की जाएगी हेली सेवा की बुकिंग
उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार यात्रा व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है. हेली सेवा की बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए आईआरसीटीसी की मदद ली जा रही है, जिससे तीर्थयात्री बिना किसी परेशानी के हेली सेवा का लाभ उठा सकें. इस बार यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर ली हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी को लेकर गृह मंत्री के रिपीट वाले बयान पर अखिलेश ने कर दिया बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















