उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा
Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है और न ही जनता उन पर भरोसा करती है.

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है. वर्तमान समय में विपक्ष सिर्फ बयानबाी कर रहा है. उनके पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही कोई ठोस योजना, जनता का भरोसा भी इनके साथ नहीं है.
कैबिनेट मंत्री ने धराली आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि 2013 में जब आपदा आई थी तो उस समय की सरकार तीन तक सोती रही थी लेकिन, आज सरकार किसी भी आपदा पर तत्परता से काम कर रही है. सीएम धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर राहत कार्यों का निरीक्षण करते हैं और प्रभावितों से सीधे संवाद करते हैं.
कांग्रेस पार्टी पर किया जोरदार हमला
मंत्री जोशी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष अगर समझता है कि वह आपदा के मुद्दे पर सरकार को घेर लेगा तो ये उनकी गलतफहमी है. जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब भी देगी.
कैबिनेट मंत्री ने गैरसैंण में आयोजित मानसून सत्र को लेकर भी विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े किए और सत्र नहीं चलने देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदन में रचनात्मक चर्चा की बजाय, सिर्फ हंगामा किया गया और बेबुनियाद आरोप लगाए गए. इस तरह के व्यवहार से लोकतंत्र कमजोर होता है और जनता का भरोसा भी उठता है.
हरक सिंह रावत पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत के हालिया बयानों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि अब वो जनता के लिए गंभीर नेता नहीं रह गए हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई बार दल-बदल किया है. जब बीजेपी में थे तो कांग्रेस को कोसते थे, आज कांग्रेस में हैं तो बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.
उन्होंने साफ कहा कि “जनता अब समझदार है और ऐसे नेताओं की बातों पर ध्यान नहीं देती. सोशल मीडिया पर चल रही मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों को लेकर भी मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार पूरी तरह स्थिर है. सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार मजबूत तरीके से काम कर रही है और कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिला है.
इनपुट- सुनील सोनकर
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, भारी नुकसान की आशंका, कई लोग लापता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















