Chardham Yatra 2025: गंगोत्री धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, सीएम धामी ने किए दर्शन
Chardham Yatra 2025: गंगोत्री धाम में आज सुबह ठीक 10.30 बजे अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. जिसके बाद वहां पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना की गई.

Gangotri Dham Doors Open Today: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का शुभारंभ आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व से हो गया है. इस खास अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए. विशेष बात यह रही कि इस बार गंगोत्री धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं धाम पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
गंगोत्री धाम में आज सुबह ठीक 10.30 बजे अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. कपाटोद्धाटन के अवसर पर संपूर्ण गंगोत्री धाम 'हर-हर गंगे' के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं, तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने उल्लासपूर्वक मां गंगा का स्वागत किया. धाम में पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना हुई और पूरे क्षेत्र को भव्य रूप से सजाया गया.
पीएम मोदी ने नाम से हुई पहली पूजा
सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है. उन्होंने प्रदेशवासियों और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा को गौरव का विषय बताया.
गंगोत्री धाम के कपाट अब आगामी छह महीनों तक श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे. इस अवधि में लाखों श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन और पूजा के लिए गंगोत्री आएंगे. उधर यमुनोत्री धाम के लिए भी भक्तों का रेला निकल पड़ा है. दोनों धामों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और पर्यटन उद्योग को भी गति मिलने की उम्मीद है.
इस बीच केदारनाथ धाम को भी सजाने-संवारने का काम जोरों पर है. मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है और कपाट दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. चारधाम यात्रा का प्रारंभ श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ हुआ है, जो आने वाले महीनों में तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगा.
नए विवाद में अखिलेश यादव! बाबा साहेब अंबेडकर के साथ तस्वीर पर भड़की BJP, 'उनके आधे चेहरे ने...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















