नए विवाद में अखिलेश यादव! बाबा साहेब अंबेडकर के साथ तस्वीर पर भड़की BJP, 'उनके आधे चेहरे ने...'
Akhilesh Yadav Poster: भारतीय जनता पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के साथ पोस्टर को लेकर सवाल उठाए हैं और उनका अपमान करने का आरोप लगाया है.

Akhilesh Yadav Poster News: समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के साथ दिखाया है. इस पोस्टर में आधा चेहरा बाबा साहेब अंबेडकर और आधा चेहरा अखिलेश यादव का है. इसके बाद इस पोस्टर पर बवाल मच गया है. भारतीय जनता पार्टी ने सपा अध्यक्ष के इस पोस्टर को लेकर सवाल उठाए हैं और उसे बाबा साहेब का अपमान बताया है. बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो इसके विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी.
बाबा साहेब के साथ अखिलेश यादव के इस पोस्टर को लेकर बीजेपी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, "उनके आधे चेहरे ने बाबा साहेब का पूरा अपमान किया है. भाजपा इस कृत्य के विरोध में आज बुधवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. बाबा साहेब के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." बीजेपी ने आज लखनऊ में 11बजे अंबेडकर प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

सांसद बृजलाल ने लगाया ये आरोप
बीजेपी के सांसद बृजलाल ने आरोप लगाया कि जो सपा कदम-कदम पर बाबा साहेब और दलितों को अपमान करती आई है, वो अखिलेश यादव अब अंबेडकर बनने चले हैं. उन्होंने कहा कि वो बाबा साहेब के चरणों की धूल भी नहीं है. सपा ने बाबा साहेब की आधी तस्वीर के साथ अखिलेश यादव की आधी तस्वीर लगाकर उनका अपमान किया है. सपा को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. इस तरह वो दलितों को भ्रमित नहीं कर सकते हैं.
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ये पोस्टर लोहिया वाहिनी ने लगवाया है, जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर, उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है. इस पोस्टर में ऊपर की ओर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर लगी है, जिसमें अंबेडकर के साथ राम मनोहर लोहिया, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव की तस्वीरें भी लगी हुई हैं.
योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने लगाए आरोप, कहा- UP में सत्ता सजातीय को सब माफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























