Uttarakhand News: धराली आपदा में बर्बाद हो गई तीन हेक्टेयर जमीन में फसल, ग्रामीणों को भारी नुकसान
Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ ने चारों तरफ से तबाही पैदा कर दी है. वहीं किसानों की कई हेक्टेयर की जमीन में फसलें भी पूरी तरह तबाह हो गई हैं

उत्तरकाशी जिले में आपदा ग्रामीणों के घर बाग और बगीचे तबाह कर गई. धराली में सेब और राजमा की तीन हेक्टेयर से अधिक एवं जखोल सुनकुण्डी धारा पाव मला पाव तल्लावा नूरानों में आलू राजमा मांडवा की 3.903 हेक्टेयर में फसल होने का अनुमान बताए जा रहा है जो पूरी तरह से इस तबाही में समाप्त हो गई.
पूरे प्रदेश में केवल उत्तरकाशी जिले में ही से बी पालम खुमानी के लगभग 70 फ़ीसदी बगीचे हुआ करते थे जो पूरी तरह से तबाह हो गए हैं इस आपदा ने ग्रामीणों के घर भाग और बगीचे सब खत्म कर दिए है, उत्तराखंड उद्यान विभाग के एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 10480 . 18 हैकटेयर बगीचों में से 7502.59 हेक्टेयर का उत्तरकाशी जिले में नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों ने क्या कहा?
ग्रामीणों का कहना है कि इस आपदा ने उन्हें पूरी तरह से सड़क पर लाख खड़ा किया है इस आपदा से उभरने में उन्हें लंबा समय लगेगा उत्तरकाशी जिले के कई लोगों से हमारी बात हुई जिनका कहना है कि वह पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं उनमें से एक है जय भगवान पवार जो बताते हैं कि उनका होटल और सब का बगीचा पूरी तरह से सावधान में तबाह हो गया है गांव में पास नाली भूमि पर उनके दो सौ सेब के पेड़ थे और घर और होटल था, लेकिन सप्ताह में वह सब कुछ खत्म हो गया.
वहीं कुछ और स्थानीय लोगों ने बताया की मालवे में कई ग्रामीणों के सेब के बगीचे दब गए जिन किसानों के बगीचे इस आपदा से बचे हैं वो सड़के खत्म होने के चलते अपनी फसलों को बाजार तक नहीं भेज पा रहें है. उत्तराखंड जिले के भटवाड़ी कई गांव ऐसे है जहां आलू, राजमा, धान, सोयाबीन और चोले की एक हेक्टेयर से दिख फसल को नुकसान पहुंचा है जब की धराली में सब और राजमा की तीन हेक्टेयर से अधिक और आलू मड़ुआ की 3.903 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुंई है पूरे राज्य की अगर बात करें तो 117 हेक्टेयर से अधिक कृषि फसलों को नुकसान हुआ है.
बगीचों और फसलों को भारी नुकसान
प्रदेश में टिहरी जिले में भी बगीचों ओर फसलों को नुकसान हुआ है ये जिला नुकसान के मामले में दूसरे स्थान पर है यह 1565 हेक्टेयर क्षेत्र फल में बगीचे है जिनको काफी नुकसान पहुंच है जब की देहरादून में 955 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल है यहां भी फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
इसको लेकर उत्तराखंड के कृषि अपार निदेशक एके उपाध्याय कहा है कि अभी प्रारंभिक सर्वे हुआ है राजस्व उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारी आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत सर्वे करेंगे इसके बाद ही सही जानकारी सामने आएगी मानकों के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग ओर से फसलों के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















