खुशखबरी...! उत्तराखंड के इस रूट पर जल्द शुरू होगी हेलीसेवा, 3 अक्टूबर शुरू होंगी उड़ानें
Almora-Dehradun Heli Service: डीएम ने कहा कि इस सेवा से न केवल पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी देहरादून जैसे महत्वपूर्ण शहर तक तेजी से पहुंचने का मौका मिलेगा.
Almora-Dehradun Heli Service: अल्मोड़ा जिले के टाटिक हेलीपैड से तीन अक्तूबर से देहरादून के लिए हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इस सेवा का उद्घाटन तीन अक्तूबर को किया जाएगा, जिससे अल्मोड़ा और देहरादून के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हेली सेवा शुरू होने से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
गुरुवार को डीएम आलोक कुमार पांडे ने टाटिक हेलीपैड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. हेलीपैड के लैंडिंग ग्राउंड में कुछ कमियों की पहचान की गई, जिन्हें प्राथमिकता के साथ दूर किया जा रहा है. इसके अलावा, डीएम ने हेलीपैड तक पहुंचने के लिए अप्रोच मार्ग की मरम्मत और भूस्खलन के कारण मार्ग पर जमा मलबे को साफ करने के आदेश भी दिए हैं.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
टाटिक हेलीपैड से देहरादून के लिए हेली सेवाओं के शुरू होने से जिले के पर्यटन उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी. डीएम पांडे ने कहा कि इस सेवा से न केवल पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी देहरादून जैसे महत्वपूर्ण शहर तक तेजी से पहुंचने का मौका मिलेगा. वर्तमान में, अल्मोड़ा से देहरादून पहुंचने में लंबा समय लगता है. लेकिन, हेली सेवा से यह समय काफी कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
हेली सेवा से क्षेत्र की आर्थिकी को भी फायदा पहुंचेगा. पर्यटन क्षेत्र में इस सुविधा से जहां नई संभावनाएं खुलेंगी, वहीं स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसके अलावा, स्थानीय व्यवसायों और पर्यटन उद्योग को भी मजबूती मिलेगी, जो जिले के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
हेली सेवा का शेड्यूल उद्घाटन के बाद जारी किया जाएगा. डीएम पांडे ने बताया कि यह सेवा नियमित रूप से संचालित होगी और यात्रियों को देहरादून तक एक सुविधाजनक और तेज यात्रा विकल्प मिलेगा. सेवा की शुरुआत के बाद लोगों को देहरादून जाने के लिए लंबी सड़कों या सार्वजनिक परिवहन का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, जिससे यात्रा में लगने वाला समय और थकान दोनों ही कम हो जाएंगे.
'नेम प्लेट' विवाद पर भूपेंद्र चौधरी बोले- ये कोई नया कानून नहीं, राहुल गांधी करते हैं देश को लज्जित
प्रशासन ने शुरू की तैयारी
डीएम आलोक कुमार पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों और हेली सेवा के उद्घाटन में कोई रुकावट न आए. हेलीपैड के साथ-साथ अप्रोच मार्ग को ठीक करने और भूस्खलन से प्रभावित रास्तों को साफ करने का काम भी जारी है. लोनिवि और युकाडा के अधिकारी इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं ताकि उद्घाटन की निर्धारित तारीख तक सभी व्यवस्थाएं पूरी हो जाएं.
अल्मोड़ा-दून हेली सेवा के शुभारंभ के साथ ही राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन इस तरह की और हेली सेवाओं की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, जिससे उत्तराखंड के अन्य दूरस्थ इलाकों को भी राज्य की राजधानी और अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सके.