उत्तराखंड में कौन बनेगा अगला मुख्य सचिव? 31 मार्च को खत्म हो रहा है CS राधा रतूड़ी का कार्यकाल
Uttarakhand: उत्तराखंड में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के राज्य के नए मुख्य सचिव बनने की अटकलें तेज हो गई है. वर्तमान में राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी है, जिनका सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म होगा.

Uttarakhand News: उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव बन सकते हैं. वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है और इस बार वह दोबारा सेवा विस्तार लेने की इच्छुक नहीं मानी जा रही हैं. ऐसे में बर्द्धन को मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना प्रबल है. वरिष्ठता के आधार पर आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
आनंद बर्द्धन 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. बर्द्धन का प्रशासनिक अनुभव व्यापक है. वह शहरी विकास, गृह, ऊर्जा, खनन, पर्यावरण, वन, वित्त, राजस्व, ग्राम्य विकास और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
वरिष्ठता और प्रशासनिक दक्षता को लेकर बर्द्धन का नाम तय
बर्द्धन की केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्धता हो चुकी है, लेकिन वह उत्तराखंड में ही अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं. इस संदर्भ में उन्होंने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया था कि उनका केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने का कोई इरादा नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के उत्तराधिकारी के तौर पर आनंद बर्द्धन का नाम लगभग तय माना जा रहा है. उनकी वरिष्ठता, प्रशासनिक दक्षता और अनुभव के चलते उन्हें सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
हालांकि, मुख्य सचिव पद के लिए अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी कतार में हैं, जिनमें 1997 बैच के आरके सुधांशु और एल फेनई का नाम प्रमुख है. लेकिन इन दोनों अधिकारियों की मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई है, जिससे उनके नाम की संभावना कम है. ऐसे में आनंद बर्द्धन का मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है.
मुख्य सचिव बनने पर क्या करना पड़ेगा?
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार समाप्त होने के बाद उनके मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन कर दिया है. मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है और संभावना है कि मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही उन्हें इस पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा.
रतूड़ी 1996 बैच की IAS अधिकारी हैं और उत्तराखंड में प्रथम महिला मुख्य सचिव बनने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रशासनिक सुधार, ई-गवर्नेंस और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मुख्य सचिव बनने के बाद आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों, चारधाम यात्रा की व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों जैसे महत्वपूर्ण कार्यभार संभालने होंगे. आगामी महीनों में चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर होंगी, ऐसे में बर्द्धन की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
कुछ दिनों में हो सकती है अगले मुख्य सचिव की घोषणा
इसके अलावा, उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना, भू-कानून, पुलिस सुधार और पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम मसलों पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी भी नए मुख्य सचिव को निभानी होगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आनंद बर्द्धन का मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है. उनकी नौकरशाही में लंबी सेवा, सुदृढ़ प्रशासनिक क्षमता और निर्णय लेने की दक्षता को देखते हुए सरकार उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है.
उत्तराखंड में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना सबसे अधिक है. उनकी वरिष्ठता, अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के आधार पर सरकार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. वहीं, राधा रतूड़ी को मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने की चर्चा तेज है. अगले कुछ दिनों में राज्य सरकार इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
यह भी पढ़ें- कानपुर: ईंधन चोरी का खुलासा, हाईवे पर गाड़ियों को रोकर लूटते थे पेट्रोल-डीजल, 1 आरोपी गिरफ्तार
Source: IOCL






















