यूपी में इलेक्ट्रिक बसों के लिए UPSRTC का बड़ा फैसला, इन 5 रूट्स पर चलेंगी 50 बसें, देखें लिस्ट
शुरुआत में कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें पांच प्रमुख मार्गों पर चलाई जाएंगी. इसमें लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी शामिल है.

UPSRTC News: उत्तर प्रदेश के यात्रियों को अब और बेहतर, सुरक्षित तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मिलने जा रही है. बुधवार को प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए उ.प्र. परिवहन निगम और मेसर्स आर.जी. मोबिलिटी के बीच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एमओयू रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें परिवहन निगम मेसर्स आर.जी. मोबिलिटी से प्रति किलोमीटर 2.5 से 2.7 रुपये की दर से प्रशासनिक शुल्क लेगा.
उन्होंने बताया कि शुरुआत में कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें पांच प्रमुख मार्गों पर चलाई जाएंगी.
- लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर 5 बसें
- कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर10 बसें
- अयोध्या-वाराणसी मार्ग पर 5 बसें
- कानपुर-रायबरेली मार्ग पर 15
- कानपुर-लखनऊ मार्ग पर 15 बसें चलेंगी.
शराब पिलाकर ईंट से कुचला सिर, कुएं में फेंका शव, बीवी से अवैध संबंध के बाद दोस्त को दी दर्दनाक मौत
परिवहन मंत्री ने कहा कि इन वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों से यात्रियों को न सिर्फ आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि ये पर्यावरण के अनुकूल भी होंगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी.
इस अवसर पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की उपस्थिति में निगम की ओर से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) एवं मेसर्स आर.जी. मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच ने हस्ताक्षर किए. यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छ, सुलभ और टिकाऊ परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















