'मोबाइल फोन से खराब हो रही लड़कियां, मां-बाप लगाएं रोक', महिला आयोग की सदस्य का बयान
Baghpat News: मीनाक्षी भराला ने कहा कि आज एक बेटी को ढूंढने के लिए हमें धरना देना पड़ रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और वो भी भाजपा की सरकार में. यानी कहीं न कहीं तो गड़बड़ है.

उत्तर प्रदेश के बागपत में महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को मोबाइल फोन दिए जाने को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए मोबाइल जहर की तरह काम कर रहा है. जिसकी वजह से लड़के-लड़कियां खराब हो रहे हैं. इस पर पूरी तरह से पाबंदी होनी चाहिए.
मीनाक्षी भराला ने ये बात उस वक्त कही जब वो बागपत के खिंदौड़ा गांव से लापता किशोरी के परिजनों से मिलने पहुंची थी. उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के फोन रखने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जानी चाहिए. लड़कियों के मोबाइल रखने पर परिजनों को अंकुश लगाना चाहिए.
लड़कियों के मोबाइल रखने पर लगे रोक
मोबाइल फोन की वजह से 18 साल के लड़के और लड़कियां खराब हो रहे हैं. आजकल लड़कियों की वीडियो और ऑडियो लगातार वायरल हो रही हैं, जिसके कारण लड़कियों को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है. फोन पर बातचीत के दौरान लड़के वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं.
मीनाक्षी भराला ने कहा कि आज एक बेटी को ढूंढने के लिए हमें धरना देना पड़ रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और वो भी भाजपा की सरकार में. यानी कहीं न कहीं तो गड़बड़ है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरठ में नहर में कितनी ही डेड बाडी बहकर आती हैं. कुछ को निकाल लिया जाता है तो कुछ को आगे खिसका दिया जाता है. इस बात को कौन नहीं जानता.
इस दौरान उन्होंने ब्लैकमेलिंग और ऑनर किलिंग का भी जिक्र किया और कहा कि बागपत में सबसे ज्यादा लड़कियों ब्लैकमेलिंग के डर से घर से भागने को मजबूर हो रही हैं. जिसकी वजह से वो मानसिक तनाव का शिकार हो रही है और कई मामलों में तो लड़कियां आत्महत्या तक कर लेती हैं.
धरने पर बैठे परिवार से मिलने पहुंची थी मीनाक्षी भराला
बता दें कि बागपत के खिंदौड़ा गांव में 14 साल की लड़की कई महीनों से लापता है. 30 मई से किशोरी के परिजन लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया लेकिन इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिये मीनाक्षी भराला भी पहुंची थी.
पति से झगड़े के बाद पत्नी ने खौलती हुई चाय मुंह पर फेंकी, सॉसपेन से सिर पर किया जानलेवा हमला
Source: IOCL





















