2 दिन के काशी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पहली बार वाराणसी में लगाया जनता दरबार
Varanasi News: वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर सर्किट हाउस पहुंच गए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान देर रात तक एक सूचना सामने आई की मुख्यमंत्री पहली बार लखनऊ गोरखपुर के अलावा वाराणसी में भी जनता दरबार लगाने वाले हैं.
इसके बाद सुबह सर्किट हाउस के बाहर करीब 100 की संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर लोग पहुंच गए. सीएम योगी ने सभी की समस्याओं को सुनकर उनके जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है.
वाराणसी के सर्किट हाउस में सीएम का जनता दरबार
वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान करीब सुबह 7:00 बजे से ही 100 की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर सर्किट हाउस गेट के बाहर पहुंच गए. चेकिंग के बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली. किसी ने जमीन मामले को लेकर तो कोई अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण तो कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत सहित अन्य समस्याओं को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से अपनी बात कहता नजर आया.
वही सीएम योगी ने भी सभी की बातों को सुनकर अधिकारियों को जनता के इन विषयों पर तत्काल कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है. हालांकि यह पहली बार ऐसा हुआ जब बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और गोरखपुर के बाद वाराणसी में जनसुनवाई की है.
फरियादियों ने क्या कहा?
जनसुनवाई के बाद बाहर निकले लोगों से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. इस दौरान अनेक लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि - यह बहुत अच्छी पहल है. जब वाराणसी में भी सीएम योगी सीधे जनता की बात को सुन रहे हैं.
आने वाले समय में भी इस प्रकार से जनता दरबार लगना चाहिए. वहीं कुछ ने यह भी कहा कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी बात सीएम तक पहुंचाई है. लेकिन फिलहाल अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















