यूपी STF की मुठभेड़ में घायल हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश, हत्या-डकैती समेत 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
Lucknow News: ज्ञान चंद्र पासवान पर बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में 24/25 अप्रैल की रात हुई डकैती और हत्या की वारदात में शामिल होने का भी आरोप है.

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी ज्ञान चंद्र पासवान को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया है. इस मुठभेड़ में वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि ज्ञान चंद्र पासवान पर हत्या, डकैती, लूट, चोरी जैसे 70 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई गोंडा जिले में की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके से दबोच लिया गया. उसके पास से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर की एक बंदूक, 12 बोर की एक और बंदूक तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारी इसे STF की बड़ी सफलता मान रहे हैं.
ज्ञान चंद्र पासवान पर बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में 24/25 अप्रैल की रात हुई डकैती और हत्या की वारदात में शामिल होने का भी आरोप है. उस रात बदमाश एक युवक के घर में डकैती की नीयत से घुसे थे और जागने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस जघन्य वारदात के बाद से ही STF उसकी तलाश में जुटी थी.
STF सूत्रों के अनुसार, ज्ञान चंद्र पासवान यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में सक्रिय रहा है. वह गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देता था और बार-बार ठिकाने बदलता रहता था, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो गया था. लेकिन STF की टीम लगातार उस पर नजर बनाए हुए थी और आखिरकार गोंडा में उसका सुराग लगाकर घेराबंदी की गई, जहां मुठभेड़ में वह पकड़ा गया.
पुलिस अब ज्ञान चंद्र से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ‘माफिया मुक्त यूपी’ की नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे अपराधियों में डर और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















