Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में चोरों का आतंक, 31 दिनों में 17 घरों से लूटा लाखों का माल, ग्रामीणों में दहशत
Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. अब तक 32 दिनों में 17 घरों से करीब 90 लाख रूपये का माल उड़ा ले गए बदमाश.

सिद्धार्थनगर में चोरों का लगातार आतंक चल रहा है. सोमवार की रात डुमरियागंज के कठौतिया गोकुल में लाखों की चोरी हुई है. वहीं चोर 31 दिनों में 17 घरों से 90 लाख का माल साफ कर चुके हैं . चोरी की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं वहीं ग्रामीण अब गांवों में पहरा दे रहे हैं.
सिद्धार्थनगर जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बीती रात डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
छत के रास्ते से घर में घुसे चोर
जानकारी के मुताबिक, फूलमती अपने बहू और पोते के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं. इसी दौरान चोर पास के निर्माणाधीन मकान से होते हुए छत के रास्ते घर के भीतर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी व बक्से को खंगाल डाला. चोर लगभग दो लाख रुपए के जेवरात और 1,700 रुपए नकद लेकर फरार हो गए.
अगस्त माह और सितंबर माह में 17 घरों को चोरों ने निशाना बना लिया है. अब तक करीब 90 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी हो चुकी है.
कई जगहों पर चोरों को वारदात
30 अगस्त को ढेबरूवा थाना क्षेत्र के दुधनिया बुजुर्ग और सेवर गांव में चोरी हुई थी, जबकि इससे पहले ढेबरूवा के सेवरा गांव में तीन बड़े घरों से करीब 37 लाख की चोरी हो चुकी है. इटवा के चौखड़ा गांव, त्रिलोकपुर के धनोहरी गांव, डुमरियागंज के मन्नीजोत, कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर राजा, चिल्हिया के बेलगड़ा और महादेव गांवों में भी लाखों की चोरी से लोग दहशत में हैं.
लगातार हो रही इन वारदातों से जिले के अधिकतर गांवों में ग्रामीण अब स्वयं ही पहरा देने को मजबूर हो गए हैं. लोग बारी-बारी से रात भर चौकसी कर रहे हैं ताकि चोरों को गांव में घुसने से रोका जा सके. जब इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकार से बात किया गया.
पुलिस अधिकारियों का क्या कहना है?
क्षेत्राधिकार प्रवीण कुमार ने बताया है कि रात में हमारे द्वारा भी गस्त किया जा रहा है और गांव-गांव में पुलिस मित्र भी बनाया गया है गांव मैं चौपाल लगाकर ग्रामीणों से भी कहा गया है कि रात में आप लोग भी पहरा देते रहें अगर कोई दिखाई देता है तत्काल हमें सूचना प्रदान करें पूरे जिले में ऐसी वारदात हो रहे हैं जिसमें आप लोगों का भी सहयोग रहेगा तो जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा .
अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुछ मामलों का खुलासा कर दिया है और बहुत जल्द बाकी वारदातों का भी पर्दाफाश कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा. जिले में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सर्विलांस, एसओजी और स्वाट टीम को सक्रिय किया गया है. संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही संगठित गिरोह सलाखों के पीछे होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















