UP School Holiday: यूपी के स्कूलों में बच्चों के लिए खुश खबरी, 4 दिन लगातार होगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 14 अगस्त से 17 अगस्त तक की लंबी छुट्टी होगी. इतनी लंबी छुट्टियां, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, जनमाष्टमी और रविवार, एक साथ आने की वजह से पड़ रहीं हैं.

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 14 अगस्त से 17 अगस्त तक की लंबी छुट्टी होगी. इतनी लंबी छुट्टियां, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, जनमाष्टमी और रविवार, एक साथ आने की वजह से पड़ रहीं हैं. यूपी सरकार के कैलेंडर के अनुसार 14 अगस्त को चेहल्लुम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी होगी. वहीं 17 अगस्त को रविवार है. 13 अगस्त को बंद हो रहे स्कूल, दोबारा 15 अगस्त को सिर्फ उत्सव के लिए खुलेंगे और फिर पढ़ाई का सिलसिला 18 अगस्त से शुरू होगा.
क्या है चेहल्लुम?
शिया मुस्लिम समुदाय चेहल्लुम मनाता है. चेहल्लुम मुहर्रम के 40वें दिन का प्रतीक है और पैगंबर हजरत मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत को याद करता है. इस पारंपरिक कार्यक्रम में ताजिया और अलम सहित मुख्य चेहल्लुम जुलूस होते हैं. इस बार चेहल्लुम 14 अगस्त 2025 को है.
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में क्या होगा?
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन स्कूलों में ध्वजारोहण होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में होंगे. इस दिन स्कूलोें में मिष्ठान वितरण होगा. हालांकि पढ़ाई नहीं होगी.
16 अगस्त को जन्माष्टमी
16 अगस्त को स्कूलों में जन्माष्टमी की छुट्टी होगी. इस दौरान सभी जगहों पर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना और व्रत किया जाता है. देश भर में नंदलाल के कई मंदिर हैं, जहां तैयारियां जोरों पर हैं. ये मंदिर अपने आप में भक्ति के साथ आश्चर्य को समेटे हुए हैं. वहीं 17 अगस्त को रविवार है जो कि साप्ताहिक अवकाश है.
जुलाई अगस्त में भी रहीं छुट्टियां
बता दें यूपी के कई जिलों में बीती जुलाई और मौजूदा अगस्त के महीने में छुट्टियां ज्यादा रहीं. एक ओर जहां कांवड़ यात्रा की वजह से जिलाधिकारियों ने कुछ जिलों में 4-5 दिन की छुट्टी की घोषणा की तो वहीं भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई जिलों में बच्चे लगभग एक हफ्ते स्कूल नहीं जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















