Sambhal News: शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर मामले में हुई सुनवाई, 25 सितंबर होगी अगली तारीख
Sambhal News: यूपी के संभल में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 25 सितंबर मुकर्रर की है.

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के दावे को लेकर बृहस्पतिवार को चंदौसी स्थित अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 25 सितंबर नियत की है.
शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता कासिम जमाल ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आदित्य सिंह की अदालत में इस मामले की बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई.
मस्जिद की तरफ से वकील ने क्या कहा?
उन्होंने बताया, 'उच्चतम न्यायालय ने अपने एक आदेश में कहा है कि जब तक पूजास्थल अधिनियम 1991 को लेकर सुनवाई लम्बित है, तब तक पूरे देश में मंदिर मस्जिद विवाद के मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी और ना ही कोई कार्रवाई होगी.'
जमाल ने कहा, 'इसे देखते हुए सिविल जज की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 25 सितंबर नियत की है.
हिंदू पक्ष ने पिछले साल दायर की थी याचिका
संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले को लेकर पिछले साल 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन सहित आठ लोगों ने संभल की जिला अदालत में याचिका दायर की थी.
इसमें अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को ही शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था. उसके बाद 24 नवंबर को एक बार फिर टीम सर्वे करने पहुंची. इस दौरान व्यापक हिंसा हुई और गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इन लोगों के खिलाफ हुई थी एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जफर अली समेत कई नामजद और 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
फिलहाल मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली जेल से रिहा हो गए हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर अदालत ने रोक लगा दी थी. फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की जिसके बाद अदालत ने 25 सितंबर की अगली तारीख दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















