UP Politics: 'एक डिप्टी CM फोटो खींचवाते तो दूसरे बड़बोले....' शिवपाल यादव का योगी सरकार पर निशाना
UP News: इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य के मामले में पूरी तरह से फेल है.

Etawah News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बंगाल में चल रहे अधिवेशन के बीच से लौटे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सैफई पहुंचकर सहकारी समितियों के चुनाव को गंभीरता से देखते हुए क्षेत्र में निकले. जहां शिवपाल यादव ने बंगाल अधिवेशन में ग्रंथों और संतों से दूरी के सवाल पर कहा कि हम किसी धर्म और ग्रंथ के खिलाफ नहीं है, हम सबको साथ लेकर चलेंगे और किसी तरह का कोई कमेंट नहीं होगा. इसी के साथ सपा के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सपा के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि अधिकारियों के दबाव के बावजूद हम सहकारिता का चुनाव जीत रहे हैं. इटावा (Etawah) पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की सरकार बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य के मामले में पूरी तरह से फेल है. सरकार के दोनों डिप्टी सीएम (Deputy CM) पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों डिप्टी सीएम में से कोई काम नहीं करते, एक छापामार सीएम है जो छापामार कर केवल फोटो खिंचवाते है और दूसरे डिप्टी सीएम बड़बोले है, इनके बस का कुछ भी नहीं है.
'चुनाव को लेकर हम लोग संगठन को कर रहे मजबूत'
सपा के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बिजलीकर्मियों की हड़ताल के चलते पैदा हुई समस्या को लेकर शिवपाल चुनाव ने कहा कि बीजेपी ने कर्मचारियों से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने की बजाय सरकार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. 2024 के चुनाव को लेकर हम लोग संगठन को मजबूत कर रहे हैं और आने वाले सभी चुनाव को जीतेंगे.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























