RLD नेता ने योगी सरकार की तारीफ में पढ़ें कसीदे, यूपी की कानून व्यवस्था पर किया बड़ा दावा
UP News: अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. कहा- बीजेपी शासन में रालोद नेताओं का सम्मान बढ़ा है.

UP Politics: कहते हैं राजनीति का ऊंट किस ओर करवट ले ले यह कोई नहीं जानता. जहां एक ओर आरएलडी ओर भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर आरएलडी के विधायक और सांसदों को भी मंत्री पद में सम्मिलित किया गया है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के कसीदे पढ़ने में जयंत चौधरी के नेता पीछे हटते नहीं नजर आ रहे. अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान जयंत चौधरी के नेता ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और मौजूदा केंद्र सरकार की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.
आरएलडी के नेता का कहना है कि मौजूदा सरकार में आरएलडी नेताओं का सम्मान किया जा रहा है. साथ ही कानून व्यवस्था में भी पहले की अपेक्षा बहुत बदलाव देखे जा रहे हैं जिससे आम जनता खुश नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में आरएलडी के नेताओं ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के गुणगान किये है.अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित हबीब गार्डन में राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व रालोद नेता अनिल कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की.
कैबिनेट मंत्री ने की योगी सरकार की तारीफ
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठा रही है. प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे आम जनता को सुरक्षा और न्याय का अनुभव हो रहा है. प्रदेश सरकार अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश के नागरिक बिना किसी भय के जीवनयापन कर सकें.
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार सिंह ने राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को सरकार में पूरा सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और योगदान को सरकार द्वारा पूरी तरह से सराहा जाएगा और उन्हें उनके कार्यों के लिए उचित सम्मान दिया जाएगा.
RLD ने हमेशा किसानों के हित की आवाज उठाई- मंत्री
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल हमेशा किसानों की आवाज उठाने के लिए तत्पर रहा है और आगे भी किसानों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें. वर्तमान सरकार बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रही है और प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर सीएम धामी बोले- 'कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद'
Source: IOCL






















