यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बदला जाएगा कांग्रेस अध्यक्ष? अजय राय ने अटकलों पर दिया ये बड़ा बयान
UP Politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि जल्द यहां बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. अब इन दावों पर अजय राय का बयान आया है.

UP Politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के संदर्भ में बदलाव की बयार बह सकती है. यह दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर कमान संभाल सकती हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राज्य इकाई में टॉप से बॉटम तक बड़े बदलाव हो सकते हैं.
इन सबके बीच यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने बयान दिया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत अजय राय ने कहा कि प्रियंका हमारी नेता हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. हम लोग पूरी ताकत के साथ अपने नेता के साथ खड़े है, उनको आगे बढ़ाएंगे. वह पूरे देश की नेता हैं और कांग्रेस पार्टी उनके साथ है.
रालोद नेता के निधन पर सीएम योगी और सपा चीफ अखिलेश ने जताया दुख
पंचायत चुनाव पर अजय राय का बड़ा ऐलान
इस बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तस्वीर लगाकर मार्केटिंग कर रहे हैं, कहीं भी सेना के अधिकारियों का जिक्र नहीं है. राय ने महिला सैन्य अधिकारी और आतंकी हमले में मृतक लोगों के परिजनों पर भाजपा नेताओं पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनके आंसू इन्हें दिखाई नहीं देते, शर्म आनी चाहिए इनको. हर काम में इन्हें मार्केटिंग करना है
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में यह डीजे बजवा रहे हैं, इन्हें पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों का तकलीफ नहीं दिखाई देता .गुजरात में पीएम मोदी के रोड शो पर भी निशान साधते हुए कहा कि बनारस की जनता भी इन्हें खोज रही है. इसके अलावा राय ने राज्य में आगामी पंचायत चुनाव के संदर्भ में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हम अकेले लड़ेंगे. जनता का भारी प्यार और समर्थन मिल रहा है, हम भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















