सीएम योगी राष्ट्रपति से, ब्रजेश पाठक करेंगे बीएल संतोष से मुलाकात, केशव भी आज दिल्ली में
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होंगे. तीनों नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), तीनों, 18 जून, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होंगे.
जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं वो वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ से कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
किसका क्या कार्यक्रम है?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन जाएंगे. यहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन के हेतु निमंत्रण देंगे. राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी.
उप मुख्यमंंत्री ब्रजेश पाठक के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन). बोम्माराबेट्टू लक्ष्मीजनार्दन संतोष (BL Santosh) से मुलाकात कर सकते हैं.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक उनका कार्यक्रम उपलब्ध नहीं हो सका था. (अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























