UP Politics: अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया कटाक्ष, परिवारवाद पर कह दी बड़ी बात
UP News: अखिलेश यादव के सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी में परिवारवाद को लेकर कटाक्ष किया है.

अखिलेश यादव के सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव का ढोंग करते हैं. यह मनोनयन करते हैं, चुनाव नहीं होता. अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. यह उनके परिवार की पार्टी है, चाहे जिसे बना लें, यह प्रजातंत्र का हनन है. परिवार की पार्टियां परिवार तक ही सीमित है इनकी कोई राष्ट्रीय सोच नहीं है.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी इन्हें बहुत घमंड था. जनता ने, गरीबों ने इनका घमंड नीचे कर दिया. बीजेपी को वोट देने का काम किया, बहुमत आया. निकाय चुनाव में भी जनता गुंडई पसंद नहीं करेगी. जनता अमन चैन की सरकार और कानून का राज चाहती.
मंत्री ने कहा कि मदरसे से निकलकर नीट में चयनित होने वाले मेधावियों का सरकार सम्मान करेगी. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योग्यता का सम्मान होना चाहिए और योग्यता किसी की दासी नहीं किसी व्यक्ति विशेष की नहीं. जो मेहनत करता है पढ़ता लिखता है उसमें योग्यता आती है, परिश्रम का कोई मुकाबला नहीं है.
मदरसा शिक्षा का वह लोग विरोध कर रहे थे जिनके बच्चे उसमें नहीं हैं, जो खुद कान्वेंट में पढ़े, जिनके बच्चे कान्वेंट में पढ़ते हैं. मदरसा में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं जिनकी चिंता सरकार कर रही. नीट में चयनित ऐसे 22 मेधावी चिन्हित जिनका सम्मान होगा, यह संख्या बढ़ सकती है.
मंत्री ने कहा कि अयोध्या की दीपावली में एक लाख दीपक गाय के पवित्र गोबर के बने हुए जगमगाएंगे. जनता से अपील की कि 9 दिए गाय के गोबर के बने जरूर जलाएं क्योंकि नौ ग्रह होते हैं. गाय के गोबर से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. गाय के गोबर से बने लक्ष्मी गणेश की पूजा करें घर में शांति होगी संपन्नता आएगी. गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास है, गोमूत्र में गंगा मैया रहती है. प्रदेश सरकार जल्द ही 2 रुपये किलो गोबर खरीदेगी. बड़ी बड़ी गौशाला ब्लॉक स्तर पर बनाने का काम कर रहे.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















