UP के इन जिलों में गई थी ज्योति मल्होत्रा, पुलिस अलर्ट पर, धार्मिक जगहों के बनाए थे वीडियो
Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर यूपी की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. उसके चैनल पर अयोध्या, काशी के भी वीडियो हैं.

Jyoti Malhotra Video: पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ़्तार किया गया है, जिसके बाद ज्योति को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. ज्योति के यूट्यूब चैनल पर जिस तरह के वीडियो दिखाई दे रहे हैं उसने उत्तर प्रदेश की पुलिस के भी कान खड़े कर दिए हैं. उसके यूट्यूब चैनल पर वाराणसी के घाटों से लेकर अयोध्या में राम मंदिर और वृंदावन धाम के कई बड़ें मंदिरों के वीडियो हैं. जिसके यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल 'TravelWithJo' पर उत्तर प्रदेश के कई बड़े धार्मिक स्थलों और मंदिरों के वीडियो मौजूद हैं. इन तमाम धार्मिक स्थलों पर भी वो अपने ब्लॉग बना चुकी है. जिसे में इन धार्मिक स्थलों से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी गई है. उसके यूट्यूब चैनल पर नजर डाली जाए तो उसमें वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस के घाट, राम मंदिर और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के भी वीडियो देखे जा सकते हैं. खुफिया टीम के अधिकारी उसकी तमाम विज़िट और रूटीन का डाटा खंगाल रही है.
धार्मिक स्थलों को लेकर भी कंटेंट बनाया
ज्योति एक बार नहीं बल्कि कई बार वाराणसी जा चुकी है. उसने यहां के घाटों को लेकर भी ब्लॉग बनाया. एक वीडियो में वो अयोध्या में राम मंदिर को लेकर ब्लॉग बनाते देखी जा सकती है. जिसमें वो होटल की खिड़की से ही दिखाती हैं कि वहां से राम मंदिर कितना नजदीक है. ये तमाम धार्मिक स्थल यूपी के सबसे संवेदनशील स्मारकों में आते हैं और सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अहम है. ज्योति की पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश के साथ भी संपर्क में थी. दानिश के साथ भी उसका वीडियो देखा जा सकता है.
ज्योति ने यूपी के कई बड़े धार्मिक स्थलों को लेकर कंटेंट बनाया है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. खुफिया एजेंसियों अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि ज्योति कहां-कहां गई और इस दौरान वो किनके संपर्क में रही. उसने अपने यूट्यूब चैनल के लिए जो वीडियो बनाए उसका उद्देश्य क्या था. इन तमाम बातों को लेकर भी उससे पूछताछ की जा सकती है. काशी विश्वनाथ मंदिर, राम मंदिर और मथुरा-वृंदावन धाम को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















