पीजीटी अभ्यर्थियों को फिर लगा तगड़ा झटका, आयोग ने चौथी बार स्थगित की परीक्षा, अब कब होगी?
UP PGT Exam: प्रवक्ता भर्ती परीक्षा एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है. यह चौथी बार हुआ है कि पीजीटी परीक्षा स्थगित की गई है. इससे छात्रों में असंतोष व्याप्त है.

उत्तर प्रदेश प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक बार फिर झटका लगा है, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने चौथी बार परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है.
प्रवक्ता भर्ती चौथी स्थगित होने की वजह से तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे लगभग 4.5 लाख अभ्यर्थियों में नाराजगी गहराती जा रही है. अब अभ्यर्थियों को नई तिथि का इंतजार है. आपको बता दें कि पीजीटी भर्ती-2022 में आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2022 में ही पूरी हो चुकी थी. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के तीन साल बाद जाकर परीक्षा की तिथि घोषित की गई, लेकिन उसके बाद से परीक्षा आयोजित होने के बजाय केवल तिथियां बदलती रही हैं.
परीक्षा रद्द होने की ये भी हो सकती है एक वजह
हालांकि, परीक्षा स्थगित होने के पीछे की एक वजह उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय के त्यागपत्र से उपजे हालातों को भी माना जा रहा है. पीजीटी भर्ती परीक्षा के बार-बार स्थगन ने न केवल लाखों युवाओं के भविष्य को अधर में लटका दिया है, बल्कि यह भर्ती व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न भी खड़ा कर रहा है.
पहले टाली जा चुकी है परीक्षा की तारीख
प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद से अब तक चार बार परीक्षा की तिथि घोषित की जा चुकी है. बता दें इससे पहले इसी साल 11 और 12 अप्रैल को प्रस्तावित थी, जिसे बाद में 20 और 21 जून पर टाला गया. इसके बाद पुनः 18 और 19 जून की नई तिथियां जारी हुईं, लेकिन वह भी रद्द कर दी गईं. इसके बाद 15-16 अक्टूबर को नई तिथि घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे भी टाल दिया गया.
बढ़ रही अभ्यर्थियों की परेशानी
हालांकि, बार-बार परीक्षा स्थगित होने की वजह से छात्रों में असंतोष व्याप्त है. कई अभ्यर्थियों का कहना है कि बार-बार स्थगन से उनकी तैयारी और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है. कुछ उम्मीदवारों ने यह भी चिंता जताई है कि देरी के चलते उनकी आयु सीमा पार हो सकती है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा अब कब होगी?
Source: IOCL






















