UP PCSJ की परीक्षा में जिनकी कॉपियां बदली गईं अब उनका क्या होगा? UPPSC ने हाईकोर्ट को दिया हलफनामा
UP PCSJ: जस्टिस एचडी सिंह और जस्टिस अनीस कुमार सिंह की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई होगी. अभ्यर्थी श्रवण कुमार पांडेय की तरफ से याचिका दाखिल की गई है

यूपी PCSJ 2022 भर्ती परीक्षा विवाद में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इलाहाबाद हाईकोर्ट में यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने हलफनामा दाखिल कर अपना जवाब दिया है. हलफनामे में यह बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों की कॉपियां आयोग की गलती की वजह से बदल गई है, उनके बारे में अब क्या किया जाएगा?
कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे में आयोग के चेयरमैन ने बताया है कि रिजल्ट बदलने पर अगर ट्रेनिंग पूरी कर चुके कुछ अभ्यर्थी बाहर होते हैं तो उनका क्या होगा? वहीं याची श्रवण कुमार पांडेय ने अपने वकील विभु राय से एनओसी ले ली है. विभु राय की जगह अब दूसरे वकील याची श्रवण कुमार पांडेय की ओर से अदालत में पैरवी करेंगे.
अब दोपहर दो बजे फिर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. जस्टिस एचडी सिंह और जस्टिस दोनाडी रमेश की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई होगी. यह याचिका अभ्यर्थी श्रवण कुमार पांडेय की तरफ से याचिका की गई है.
मणिपुर को लेकर नेहा सिंह राठौर ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- अब तो 'कौन राहुल?' भी...
क्या था मामला?
गौरतलब है कि पीसीएस जे परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप एक कैंडिडेट श्रवण पांडे ने लगाया था. कैंडिडेट ने आरटीआई के माध्यम से जब अपनी आंसरशीट पायी तो देखा कि उसके कुछ पन्ने फटे थे. इसके बाद आयोग ने सभी 18042 कॉपियों की जांच फिर से कराने का फैसला लिया. इतना ही नहीं कॉपी बदलने के मामले में पांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
बता दें कि बीते सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संकेत दिए थे कि मुख्य परीक्षा की कॉपी में हुई गड़बड़ी को दूर किया जाएगा और जरूरत हुई तो फिर से रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इस तरह एक बार फिर रैंक लिस्ट बन सकती है और जो लोग पदों पर काबिज होकर काम शुरू कर चुके हैं, उसमें भी बदलाव होने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























