महिला के पूर्व पति ने प्रेमी की चाकू मारकर की हत्या, फिर खुद को किया घायल
Noida News: यूपी के नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के पूर्व पति ने उसके प्रेमी को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है.

नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है. जहां एक महिला के पूर्व पति ने उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद खुद को भी चाकू मारकर लहूलुहान कर लिया. घटना सेक्टर 63 के 25 फुटा रोड पर स्थित गली नंबर 23 का है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी शेर सिंह है. बताया जा रहा है कि आरोपी अलीगढ़ से चाकू लाकर इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद उसने अपने ऊपर भी हमला कर दिया घायल शेर सिंह को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
मृतक के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतक सुमित के पिता की ओर से थाना सेक्टर 63 में FIR दर्ज करवाई गई है. मृतक के पिता द्वारा शिकायत में बताया गया है कि महिला शीतल के पति शेर सिंह के साथ आपसी विवाद के चलते वह सुमित के साथ नोएडा में रहने लगी थी.
इसी बात से नाराज होकर शेर सिंह ने पहले सुमित को जान से मारने की धमकी दी थी और 17 जुलाई की शाम करीब 8:30 बजे मौके पर पहुंचकर सुमित पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है. और वारदात के हर पहलू को खंगालने की भी कोशिश की जा रही है.
हमला कर आरोपी फरार
शिकायत के अनुसार, घटना के वक्त शीतल और सुमित घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक शेर सिंह वहां पहुंचा और सुमित पर हमला कर दिया. लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी ने खुद पर भी चाकू से वार किए और मौके से भाग गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमित को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कारवाई में जुट गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















