नोएडा पुलिस ने कैब ड्राइवर को किया गिरफ्तार, परिवार को बंधक बनाकर दौड़ाई थी गाड़ी
Noida News: यूपी के नोएडा में परिवार को बंधक बनाने वाले कैब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है. बता दें ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी दौड़ाई थी.

यूपी के नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने 15 अगस्त को एक ऐसे कैब चालक को गिरफ्तार किया, जिसने ऑनलाइन बुकिंग के जरिए एक परिवार को कार में बैठाकर उन्हें बंधक बना लिया और तेज़ तथा लापरवाह ड्राइविंग करते हुए निर्धारित मार्ग से दूसरी ओर ले गया. घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 14 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कैब ड्राइवर को तेज़ और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए देखा गया. वीडियो में कार के भीतर मौजूद परिवार के सदस्य घबराए हुए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
झूठी पहचान से चला रहा था कैब
जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी वैगनआर कार को एक ऑनलाइन बुकिंग एप के माध्यम से कैब के रूप में चलाता था. बुकिंग के समय वह खुद को सोनू बताता था, जबकि उसका असली नाम नासिम है. आरोपी मूल रूप से जनपद पलवल, हरियाणा का निवासी है और वर्तमान में नोएडा के सर्फाबाद गांव में रहता है. उसकी उम्र 24 वर्ष है और वह केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ा है.
वहीं तत्काल नोएडा पुलिस ने आरोपी पर कैसे दर्ज कर लिया है. 14 अगस्त को आरोपी ने सेक्टर 119 से ऑनलाइन बुकिंग प्राप्त की और एक परिवार को पिकअप किया. लेकिन रास्ते में, परथला गोलचक्कर से आगे उसने निर्धारित मार्ग बदलकर अन्य दिशा में गाड़ी मोड़ दी और तेज़ रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने लगा. परिवार के सदस्यों ने डर के माहौल में उसकी वीडियो बनाई और जोर-जोर से चिल्लाने लगे.
नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया आरोपी
स्थिति बिगड़ती देख आरोपी ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर उन्हें उतार दिया और कार लेकर फरार हो गया. गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई करते हुए 15 अगस्त को पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया सूत्रों के आधार पर आरोपी नासिम को दबोच लिया. वहीं घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















