यूपी में बिना हेलमेट नहीं मिल रहा है पेट्रोल, CM योगी के आदेश के बाद शुरू हुआ अभियान
UP News: पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लोगों से अनूठे अंदाज में हाथ जोड़कर अपील की कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. मैनेजर के मुताबिक, लगभग 90 फीसदी लोग हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल लेने आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार (1 सितंबर) से पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत "नो हेलमेट नो पेट्रोल" अभियान की शुरुआत कर दी गई है. संगम नगरी प्रयागराज के पेट्रोल पंपों पर भी बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पट्रोल नहीं दिया जा रहा है.
अभियान के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचे. हालांकि पेट्रोल पंप के कर्मचारी और मैनेजर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. हेलमेट लगाकर आने पर ही पेट्रोल देने की बात समझाई जा रही है. सिविल लाइन में स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप मैनेजर कमल तिवारी के मुताबिक, बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने आए कई लोगों की सेल्समैन के साथ नोंकझोंक भी हुई, लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों को जागरूक किया गया.
बिना हेलमेट नहीं मिल रहा पेट्रोल
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लोगों से अनूठे अंदाज में हाथ जोड़कर अपील की कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. मैनेजर के मुताबिक, लगभग 90 फीसदी लोग हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल लेने आ रहे हैं, जबकि करीब 10 फीसदी लोग अभी भी बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
आज से शुरू हुआ यह सड़क सुरक्षा अभियान 30 सितंबर तक लगातार चलाया जाएगा. इसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्हें पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग मिलना चाहिए. क्योंकि कई बार बगैर हेलमेट पेट्रोल ना देने पर लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और असहज स्थिति पैदा हो जाती है.
बिहार चुनाव में यूपी के नेता बदलेंगे सियासी तस्वीर! OP राजभर से लेकर मायावती तक...जानें रणनीति?
Source: IOCL






















