UP Nikay Chunav Results: गोरखपुर में डाले गए वोटों से ज्यादा हुई गिनती? अखिलेश यादव की मांग- रिकाउंटिंग हो
UP Nikay Chunav Results 2023: निकाय चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

UP Politics: यूपी में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के परिणाम आने के बाद बीजेपी (BJP) जीत के जश्न के मूड में है वहीं विपक्षी सपा ने गोरखपुर (Gorakhpur) में मेयर पद के लिए कराए गए चुनाव में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. सपा के कुछ नेताओं ने सवाल किया है कि जब चुनाव में केवल 3.63 लाख वोट पड़े तो चुनाव आयोग ने 4.87 लाख से अधिक वोटों की गिनती कहां से कर दी. वहीं, अब पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान भी सामने आया है. अखिलेश यादव ने गोरखपुर में दोबारा मतगणना कराने की मांग की है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "गोरखपुर में डाले गए वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जांचे और गलत पाए जाने पर रिकाउंटिंग करवाए."
उनके इस ट्वीट पर सपा के कुछ और नेताओं ने रिप्लाई किया है जिसमें चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए हैं. सपा नेता गौरव प्रकाश ने पूछा, 'गोरखपुर मेयर चुनाव में 3,63,000 पोलिंग वोट पड़े और गिन दिए गए 4.,87,198 वोट. चुनाव आयोग चुनाव ही क्यों कराते हो.'सपा के एक अन्य नेता अंशुमान सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी में खुलेआम बेइमानी का खेल चल रहा है. उन्होंने लिखा, 'शासन, प्रशासन द्वारा खुलेआम बेइमान का खेल चल रहा हैऔर चुनाव आयोग मूकदर्शन बना सब देख रहा है, जनता सब देख रही है...'
हार के बाद प्रत्याशी काजल निषाद फूट-फूटकर रोईं
दरअसल, सपा की प्रत्याशी काजल निषाद ने चुनाव में मिली हार के बाद मतगणना में धांधली का आरोप लगाया. अपनी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की. उन्होंने मांग की कि दोबारा मतगणना होनी चाहिए. काजल ने कहा कि जब गोरखपुर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है तो वह कैसे मान लेंगी कि उनके लोग हार गए. काजल का आरोप है कि मतगणना के लिए खराब गुणवत्ता वाले कम्प्यूटर दिए गए थे. मीडिया के सामने काजल फूट-फूटकर रोईं और कहा कि वह यह नहीं मान सकती कि पारदर्शिता के साथ मतगणना हुई है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















