UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिया बड़ा बयान
Nikay Chunav News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव बड़े नेता थे, उनके पीछे लोगों की बड़ी हमदर्दी जीत का बड़ा कारण रही. जिसका लाभ डिंपल यादव को मिला.

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उपचुनाव के बाद अब बीजेपी निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयारी है और संगठन का पूरा स्ट्रक्चर एक्टिव है. साथ ही यह भी कहा कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी हमने शुरू कर दी है. निकाय चुनाव पर स्टे को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपना पक्ष न्यायालय के सामने रखेगी.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि दूसरे दलों की कोई तैयारी नहीं है, चुनाव को लेकर जनता के बीच जाने से घबरा रहे हैं. हो सकता है इसीलिए यह सारी परिस्थितियां उत्पन्न हुई हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव में अल्पसंख्यकों को भी टिकट देगी, जो जीतने की स्थिति में होंगे. जो हमारे सांचे में फिट बैठेंगे, हम उन्हें चुनाव लड़ाते हैं.
'हमदर्दी का लाभ डिंपल यादव को मिला'
इसी के साथ भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि रामपुर-खतौली में बड़ी संख्या में हमें वोट मिले है, चाहे वार्ड का चुनाव हो या फिर नगर पालिका या नगर पंचायतों के अध्यक्ष के चुनाव हो. हम सब जगह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे. राजनीतिक दृष्टि से हमारी रणनीति में जीतना महत्वपूर्ण है. रामपुर हो या अन्य जगह बीजेपी को समर्थन मिला है. बीजेपी अब किसी जाति, वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी समाज के वर्गों को चुनाव लड़ाने का अवसर देगी.
साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने यह भी कहा कि बीजेपी खतौली और मैनपुरी को लेकर रणनीति बदलेगी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि खतौली और मैनपुरी में राजनीतिक परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आए जो अपेक्षा हमारी थी. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव बड़े नेता थे, उनके पीछे लोगों की बड़ी हमदर्दी चुनाव में एक बड़ा कारण रहा. लोग सपा की नीतियों से प्रभावित नहीं थे, इसमें समाजवादी पार्टी को लोगों ने जनादेश नहीं दिया, लेकिन मुलायम सिंह के बाद जो हमदर्दी थी उसका लाभ डिंपल यादव को मिला.
चुनाव प्रचार को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम और सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, संगठन के लोग आम जनता के बीच में हमेशा रहते हैं. उनके बीच जाकर अपनी बात कहना भी हमारे अभियान का एक हिस्सा है. अभी मुख्यमंत्री ने सभी नगर निकायों में कार्यक्रम किए हैं. चुनाव अभियान में तेजी को लेकर सभी के प्रवास और कार्यक्रम बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें:-
Source: IOCL





















