UP News: क्या है योगी सरकार की गोपालक योजना? अगर आपके पास भी हैं गाय-भैंस तो मिल सकता है 9 लाख तक का लोन
Gopalk Yojna: प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार देने और उनके बेहतर जीवन के लिए गोपालक योजना की शुरूआत की है.

Gopalak Yojna in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार देने और उनके बेहतर जीवन के लिए कई योजना की शुरूआत की है. इन्हीं योजनाओं में गोपालक योजना है. इस योजना के तहत प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को डेरी फॉर्म के जरिए उनका अपना खुद का रोजगार बनाने के लिए प्रेरित करती है. उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को बैंकों से लोन दिया जाता है. इस योजना के अनुसार बैंक पांच साल तक लाभार्थी युवाओं को 40 हजार रुपये पांच साल के लिए देती है.
कौन उठा सकता है योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनके पास 10 से 20 गया या 5 भैंस हो और वह दूध देती हो. वहीं दस जानवरों के हिसाब से डेढ़ लाख की लागत से जानवरों का फार्म खुद बनाना होगा.
इस योजना के तहत बैंक 9 लाख रुपये की राशि लाभार्थियों को देती है. वहीं गोपालक योजना के तहत बैंक लोन लेने के लिए 5 पशु रहना अनिवार्य है. अगर 5 पशु नहीं होता है तो बैंक द्वारा दूसरी किश्त जारी नहीं की जाती है.
गोपालक योजना के लाभ के लिए शर्त
इस योजना में लाभार्थी को बेरोजगार होने के साथ उत्तेर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरुरी है. उसके पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए. साथ ही उनकी सभी स्रोतों से सालाना इनकम एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके आलावा डेढ़ लाख रूपये तक का फार्म हो जिसमें कम से कम दस जानवरों के रहने की जगह हो. जानवरों में 5 भैंस या दस गायें दोनों में से कोई एक होनी जरुरी है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र के साथ पास पोर्ट साइज़ फोटो की जरुरत होती है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL






















