UP News: औरैया में रहस्यमयी तरीके से करीब एक दर्जन पक्के मकान में दरार, ग्रामीणों में दहशत, पलायन भी शुरू
सदर कोतवाली क्षेत्र के मदार दरवाजे में रहने वाले लोग दहशत में हैं. मजबूरी में इन घरों में रहने को मजबूर हैं, क्योंकि पिछले तीन महीनों से इस मोहल्ले में बने मकान रहस्यमयी तरीके से टूट रहे हैं.

Auraiya In Panic : औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां रहस्यमय तरीके से एक के बाद एक करीब एक दर्जन पक्के मकानों में दरारें आ गई हैं. यहां के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. आलम यह है कि कुछ लोगों ने तो इस बात से घरों से पलायन भी कर लिया कि कभी भी यह घर ताश के पत्तो की तरह बिखर सकता है. ऐसी हालत में उनके साथ बड़ा हादसा न हो जाए.
लोगों का आरोप- प्रशासन की तरफ से अब तक मदद नहीं
जिला प्रशासन भी इस बात से हैरान है कि आखिर क्यों इन घरों में दरारें आ रही हैं. पिछले लगभग तीन महीनों से यह देखने को मिल रहा है लोगो ने मकानों की मरम्मत भी कराई लेकिन इसके बाद भी मकान के लेंटर दीवार में गहरी दरारें पड़ रही है. इन घरों में रहने वालों का कहना है कि मकान में आई दरार से वह लोग दहशत में हैं. कुछ लोगों ने तो घरों से पलायन भी कर लिया है. नगर पालिका को इस बात की सूचना दी गई थी. लेकिन, इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से किसी तरह की मदद या जांच नहीं की गई है.
UP Politics: शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, चाचा की नई जिम्मेदारी पर आई ये जानकारी
रहस्यमयी तरीके से टूट रहे हैं मकान, लेंटर में आ रहीं दरारें
यह तस्वीर उत्तराखंड के जोशीमठ की नहीं, बल्कि औरैया जिले की है. सदर कोतवाली क्षेत्र के मदार दरवाजे में रहने वाले लोग दहशत में हैं. मजबूरी में इन घरों में रहने को मजबूर हैं, क्योंकि पिछले तीन महीनों से इस मोहल्ले में बने मकान रहस्यमयी तरीके से टूट रहे हैं. घरों की दीवार और लेंटरों में दरारें आ रही हैं. घरों में रहने वालों का कहना है कि जिला प्रशासन के संज्ञान में बात आने के बाद इसका पता लगाया जा रहा है कि आखिर पक्के बने मकानों में किस वजह से दरारें आ रही हैं. यह जिला प्रशासन के लिए रहस्य बन गया है.
आखिर क्यों टूट रहे घर, पता लगाने में जुटा प्रशासन
मोहल्ले में रहने वालों लोगों को डर है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए, जिस तरीके से मकानों में दरारें हैं, वह विचलित कर देने वाला है. घर के अंदर से लेकर बाहर तक घर पूरी तरीके से टूटे हुए हैं. ऐसा भी नही यह मकान पुराने बने हो या फिर नई जगहों पर बनाए गए हों. इधर, डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घरों के टूटने का मामला सामने आया है. आखिर घरों में दरारें आने की वजह क्या है, इसको लेकर पीडब्ल्यूडी की टीम को सूचना दी गई है. वह जांच कर रही है. उसकी रिपोर्ट आने पर ही कारण का पता चल पाएगा. जरूरत पड़ी तो बाहर से टीम को बुलाकर इसका पता लगाया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























