एक्सप्लोरर
Ghazipur News: होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में जलभराव की समस्या खत्म करने पहुंचे थे डीएम लेकिन....
Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां होने वाले जलभराव को रोकने के लिए कहा.

(राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का दौरा करते डीएम)
Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) के रोजा इलाके में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (Government Homeopathic Medical College) चलता है जो बारिश के दिनों में वाटर लॉगिंग (Water Logging) की वजह से पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है इसी को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह (DM Mangla Prasad Singh) आज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने पूरे कॉलेज की जानकारी ली. इसके साथ ही डीएम ने इस बार मेडिकल कॉलेज में वाटर लॉगिंग न हो इसके लिए भी व्यवस्था बनाने की बात कही. लेकिन कॉलेज परिसर के अंदर बने मठ के मठाधीश ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
मठाधीश ने जमीन पर किया ये दावा
दरअसल डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में पानी के भराव को रोकने के लिए मठ परिसर को एक दीवार खड़ा करने के लिए कहा था. लेकिन उनकी इस बात पर मठाधीश बिगड़ गए और उन्होने डीएम को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि इस पूरी जमीन के वो खुद ही मालिक है. इस पर मेडिकल कॉलेज का कोई अधिकार नहीं है. मठाधीश ने कहा कि उन्होंने इस जमीन पर बेदखली का मुकदमा दर्ज किया हुआ है जिस पर कॉलेज की तरफ से स्टे लिया गया है.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार, कहा- 'चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना बेहतर'
मठाधीश ने दावा किया कि ये मेडिकल कॉलेज ही उनकी 12 बीघे की जमीन पर स्थापित है और उन्हें इसका एक रुपया भी नहीं मिलता है. वहीं इस बारे में जब एबीपी गंगा ने डीएम मंगला प्रसाद सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वो यहां पर जल भराव की समस्या को देखने आए थे, ताकि बारिश में यहां पर किसी तरह का भराव न हो. मठाधीश के दावे पर उन्होंने कहा कि वो इन तमाम बातों की पड़ताल करेंगे. जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















