Ghazipur News: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य विष्णुकांत सिंह का हुआ जोरदार स्वागत, इंडोनेशिया में किया था शानदार प्रदर्शन
UP News: एशिया कप में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य विष्णुकांत सिंह जब शनिवार को सैदपुर ब्लॉक के भुजहुआ गांव पहुंचे तो गांव वालों ने उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया.

UP News: इंडोनेशिया के राजधानी जकार्ता में आयोजित एशिया कप में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य विष्णुकांत सिंह का शनिवार को सैदपुर ब्लॉक के भुजहुआ गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. कांस्य पदक लेकर भुजहुआ पहुंचे विष्णु कांत का खेल प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. ढोल-नगाड़े के साथ अठगांवा स्टेडियम से भुजहुआ गांव तक स्वागत जुलूस निकाला गया.
मिड फील्डर विष्णुकांत सिंह लोगों का अभिवादन स्वीकारा
इस दौरान मिड फील्डर विष्णुकांत सिंह ने खेल प्रेमियों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान मीडिया से उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया से भी हॉकी खेल कर आए हैं, जिसमें उनकी टीम को कांस्य पदक मिला है. उन्होंने बताया कि उनके टीम में 12- 13 लोग ऐसे थे जो फर्स्ट टाइम मैच खेले थे. पूरी टीम युवा पीढ़ी की थी और हम लोगों की टीम स्कोर पॉइंट से बाहर हो गई थी. इसके पीछे का कारण उन्होने बताया कि मैच कोरिया से ड्रा हो गया था. इस दौरान विष्णुकांत सिंह ने कहा कि आप जो भी कुछ कर रहे हैं वह लगन और मेहनत से करें. तभी इस समय और आने वाले समय में कुछ मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें- Noida News: दूसरे राज्यों से लाखों का गांजा लाकर नोएडा के कॉलेज में करते थे सप्लाई, पुलिस ने आठ को किया गिरफ्तार
'गांव के लोगों ने कहा हमें हो रहा है गर्व'
इस दौरान गांव के लोगों ने भारत की हॉकी टीम से खेल कर और कांस्य पदक दिलवाने वाले युवा के स्वागत के बाद लोगों ने बताया कि हमें काफी गर्व हो रहा है क्योंकि यह देश की शान की बात है.
यह भी पढ़ें- Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अबतक 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें- अब कैसी है स्थिति?
Source: IOCL





















