UP: चंदौली के पिंटू बाबा पर महिला ने लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
SP Connection: इधर, पिंटू बाबा का एक पक्ष और सामने आया है. बाबा समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हैं. बाबा का डिंपल यादव के सांसद बनने के बाद शुभाकामना संदेश देने का फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

Chandauli Police: चंदौली में एक बाबा पर महिला ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला वाराणसी की रहने वाली है. महिला की तहरीर पर चंदौली के चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बाबा का आश्रम चकिया थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव में है. जानकारी हो कि पिंटू बाबा के आश्रम में हर समय भक्तों की भीड़ जमा रहती है.
20 जनवरी को आयी थी महिला
जानकारी हो कि महिला 20 जनवरी को वाराणसी से पिंटू बाबा के पास दवा और झाड़-फूंक कराने आयी थी. इसके बाद वापस घर चली गयी. लेकिन, कुछ दिन बाद महिला चकिया कोतवाली पहुंची और बाबा के खिलाफ तहरीर दी. महिला ने अपनी तहरीर में कहा है कि बाबा ने उसके साथ अश्लील हरकत की है. महिला की तहरीर पर तुरंत ही एफआईआर दर्ज कर ली गयी. एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस अब बाबा की गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य जुटाने में लगी है. मामला सही पाया गया तो जल्द ही पिंटू बाबा की गिरफ्तारी हो सकती है.
पिंटू बाबा का सपा कनेक्शन
इधर, पिंटू बाबा का एक पक्ष और सामने आया है. बाबा समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. बाबा का डिंपल यादव के सांसद बनने के बाद उन्हें शुभाकामना संदेश देने का फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: केशव प्रसाद मौर्य का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, समाजवादी पार्टी पर कही ये बात
एसपी ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई
चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक महिला कुछ दिन पहले चकिया कोतवाली में आई थी. उसने पुलिस को बताया कि यहां पर एक बाबा हैं, जिनके पास वह इलाज के लिए गई. वहां पर उसके साथ गलत हरकत की गई. मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गयी. मामले की जांच की जा रही है. महिला की मेडिकल जांच और सभी संबंधित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि मामले में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसे किसी से उन्हें पता चला था कि बाबा इलाज करते हैं. इलाज के संबंध में ही वह यहां आई थी. इसी दौरान उसके साथ गलत हरकत की गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















