Mukhtar Ansari: बांदा जेल में VIP ट्रीटमेंट मामले की जांच करने पहुंचे डीआईजी, कही ये बड़ी बात
बांदा मंडल कारागार में बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में जिलाधिकारी के रिपोर्ट में एक डिप्टी जेलर सहित पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन किया था.

UP News: यूपी के बांदा मंडल कारागार में कैद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी उज्जैन में वीआईपी ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने के मामले में जिलाधिकारी के रिपोर्ट में एक डिप्टी जेलर सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. जिसके बाद बुधवार मामले की जांच के लिए डीआईजी जेल इलाहाबाद जोन संजीव त्रिपाठी बांदा पहुंचे. इस दौरान संजीव त्रिपाठी ने जेल का निरीक्षण करने के साथ ही बांदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले के बारे में बातचीत की. डीआईजी जेल इलाहाबाद संजीव त्रिपाठी करीब दो घंटे बांदा जेल में रहे.
दी जा रही थी वीआईपी ट्रीटमेंट
बता दें 6 जून की रात को डीएम और एसपी ने मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया था. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मुख्तार अंसारी की बैरक से जेल मैन्युअल से अलग खाद्य सामग्री बरामद हुई थी. इसके अलावा जेल का गेट और मुख्तार के बैरिक का ताला खोलने में काफी समय लगा था. इसके अलावा ड्यूटी पर मौजूद डिप्टी जेलर विशेश्वर प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान सहयोग न करने पर उनकी भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी. जिसके बाद बांदा के जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं आनंद कुमार द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा लापरवाही और संदिग्ध भूमिका मिलने पर चार बंदी रक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है. इस तरह से जिलाधिकारी और एसपी द्वारा मंडल कारागार में 6 जून की रात औचक निरीक्षण के बाद जेल प्रशासन द्वारा डिप्टी जेलर सहित 5 लोगों के निलंबन की बड़ी कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई दर्शाती है कि जेल में बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अभी भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था.
UP Lok Sabha Bypoll: बीएसपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश मिश्रा का नाम नहीं है शामिल
दिया जा रहा था स्पेशल खाना
पूरे प्रकरण की जांच करने बांदा पहुंचे डीआईजी जेल प्रयागराज रेंज संजीव त्रिपाठी ने बताया कि बांदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने 6 जून को जेल का निरीक्षण किया था. जिसके बाद खामियां पाए जाने पर डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह और चार बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कैसे किया जा सकता है इसी का निरीक्षण में मैं यहां आया था. जो त्रुटियां हैं. उन्हें सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने जेल का दरवाजा और बैरिक के ताला खोलने में विलंब होने के मामले में कहा कि जेल बंद हो जाने के बाद चाबियां जमा हो जाती हैं. जिसको निकालने में जो प्रोसेस होता है. उसमें थोड़ा समय लगता है. जिसकी वजह से विलंब हुआ था. इसके साथ ही डीआईजी जेल ने यह भी स्वीकार किया कि निरीक्षण के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक से जेल मैनुअल से अलग खाने-पीने की सामग्री बरामद हुई थी. जिसके चलते ही यह कार्रवाई की गई है.
Muzaffarnagar News: पेपर मिल में लगी भयंकर आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू, लाखों का सामान जला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























