बिहार में क्यों हारा महागठबंधन? अखिलेश यादव बोले, 'मुझे पूरे चुनाव में कहीं नहीं लगा कि...'
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार पर बड़ा दावा किया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन की हार पर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा कि यूपी, बिहार नहीं है. हम यूपी में पूरी तरह से तैयार हैं.
बिहार के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि मैंने खुद बिहार में प्रचार किया लेकिन मुझे कहीं नहीं लगा कि महागठबंधन हार रहा है. मुझे लगा कि तेजस्वी सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा ही नहीं था कि तेजस्वी हार जाएंगे.
अखिलेश ने कहा कि ईवीएम में भी गड़बड़ी कई जगह सामने आई. अखिलेश ने कहा कि एक दिन ईवीएम को हटाना ही पड़ेगा. सपा चीफ ने दावा किया कि चुनाव के दौरान जो 10 हजार रुपये दिए गए उसका भी असर रहा. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि अब बिहार सरकार 10 हजार रुपये नहीं दे रही है.
9 साल पहले हुआ विवाद तो घर छोड़ बन गया साधु, शुरू हुआ SIR तो 900 किलोमीटर दूर से लौटा कानपुर
केदारेश्वर मंदिर पर भी बोले अखिलेश
अखिलेश ने प्रशांत किशोर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी हार गई. जब वह जमीन पर गए होंगे तो उन्हें पता चला होगा कि बीजेपी कैसे नैरेटिव बनाती है. गानों पर नैरेटिव बना देती है. कोई एआई से गानाबना दे तो उसका भी नैरेटिव बना देती है.
अखिलेश ने कहा कि यूपी का चुनाव बिहार से बहुत अलग होता है. हम राज्य में चुनाव के लिए अभी से तैयार हैं. सपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी सावधानी से काम कर रही है. हमारी पार्टी और उसके नेता बीजेपी के बनाए नैरेटिव में नहीं फसेंगे.
हिन्दी टीवी चैनल आजतक को दिए साक्षात्कार में सपा चीफ ने राम मंदिर में जाने के सवाल पर फिर से यह जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब ईश्वर चाहेंगे तब वह जाएंगे. उन्होंने इटावा में निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर के संदर्भ में कहा कि अगले श्रावण मास तक काम पूरा हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























