Pilibhit News: पीलीभीत में प्रशासन सख्त, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कई दुकानें ध्वस्त
पीलीभीत में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मुख्य हाईवे स्थित बांसुरी चौराहे के पास से अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है.

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का बुलडोजर लगातार एक्शन में दिख रहा है. कहीं बुलडोजर से भू-माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है तो कहीं इसकी मदद से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में पीलीभीत में सीएम योगी के आदेश के बाद मुख्य हाईवे स्थित बांसुरी चौराहे के पास से अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने पालिका टीम टीम के साथ एक्शन लेते हुए टीन शेड सहित कई अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कराव दिया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी है.
व्यापारियों और डीएम में हुई नोंकझोंक
अतिक्रमण हटाने पहुंचे डीएम और व्यापारियों के बीच नोंकझोंक भी हई लेकिन मजिस्ट्रेट ने साफ कह दिया की अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पालिका टीम और पुलिस कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से सब उखाड़ फेकेगी. सिटी मजिस्ट्रेट ने चैतावनी देते हुए कहा कि दि हाईवे पर अवैध रूप से बने निर्माण को शाम तक नहीं हटाया गया तो नगरपालिका और पुलिस की टीम अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई करेगी. सीएम योगी के आदेश के बाद से अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन का शिकंजा कसता देख व्यापारी लगातार प्रशासन का विरोध कर रहे हैं.
अतिक्रमण पर लगातार हो रही है कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया डीएम पुलकित खरे और एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहे बांसुरी चौराहे से लगभग 100 मीटर दूर पर स्थित अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चिहिन्त करने की कार्रवाई की गई है. कुछ जगहों पर पक्के अवैध निर्माण को तुड़वाया भी गया है शाम तक इन अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया है कि यदि शाम तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उस पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Noida News: थार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की गाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















