UP Nagar Palika Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी के आगे नहीं टिकी कोई भी पार्टी, जानें रिजल्ट
UP Nagar Palika Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगरीय निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए वोटिंग हुई थी.

Background
UP Nagar Palika Result 2023: यूपी के इस नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष का अब तक नहीं आया रिजल्ट
यूपी निकाय चुनाव में ज्यादातर सीटों का रिजल्ट शनिवार रात तक घोषित कर दिया गया था, लेकिन कुछ सीटों की रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है. मैनपुरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार यहां अभी तक मतगणना पूरी नहीं हुई है.
UP Nagar Palika Chunav Result: यूपी नगर पालिका परिषद के सदस्यों की चल संपत्तियों का ब्योरा
यूपी नगर पालिका परिषद के 17 सदस्यों (0.32%) की चल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 37 सदस्यों (0.7%) के पास 50 लाख से एक करोड़ तक की चल संपत्ति है. 130 (2.4%) नगर पालिका परिषद की चल संपत्ति 25 से 50 लाख रुपये है. वहीं 5063 (95.1%) नगर पालिका परिषद के सदस्यों की संपत्ति 25 रुपये तक है.
नगर पालिका सदस्यों की कुल संपत्तियों का ब्योरा
चुनाव आयोग ने नगर पालिका परिषद के सदस्यों की संपत्तियों का ब्योरा दिया है. यूपी नगर पालिका परिषद के 221 प्रत्याशियों (3.9%) के पास एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. 422 सदस्य (7.9%) के पास 50 लाख से 1 करोड़ के तक अचल संपत्ति है. यूपी नगर पालिका परिषद के 3834 सदस्य (72%) की अचल संपत्ति 25 लाख तक है.
संभल में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के फाइनल रिजल्ट जारी
(1) नगर पालिका सम्भल
1- आशिया मुशीर AIMIM 40425 विजयी घोषित
2- फरहाना निर्दल 18019
3- पारुल शर्मा बीजेपी 16205
4- आजमा तस्कील बसपा 10175
5- रुखसाना सपा 7662
* एआइएमआईएम प्रत्याशी की 22406 से हुई जीत*
(2) नगर पालिका चंदौसी
1- लता वार्ष्णेय निर्दलीय
* 23796 (विजयी) घोषित
2-खदीजा सपा 9917
3- प्रियंका बीजेपी 9911
4- हुमैरा गयूर बसपा 1073
निर्दलीय प्रत्याशी की 13879 मत से विजय
(3) नगर पालिका बहजोई
1- राजेश शंकर बीजेपी 10656 (विजयी) घोषित
2- कृष्ण मुरारी सपा 6650
3- रमेश बादशाह बसपा 1083
4- नईमुद्दीन निर्दल 260
भाजपा प्रत्याशी की 4006 मत से हुई जीत
(1) नगर पंचायत गवां
1- श्रीमती सर्वेश बीजेपी 2134 (विजयी)
2- श्रीमती मिथिलेश सपा 1688
3- रेखा निर्दल 889
4- प्रेम वती निर्दल 279
भाजपा प्रत्याशी की 446 मत से हुइ विजय
(2) नगर पंचायत नरौली
1- बिट्टन मालिक सपा 4098
2- राघवेंद्र सिंह निर्दल 3289
3- सलीम अहमद निर्दल 302
(3) नगर पंचायत सिरसी
1- कौसर अब्बास बीजेपी 3272
2- मो वसीम बीएसपी 3087
3- हसन आरिफ कॉंग्रेस 3077
4- मुसाहिब हुसैन सपा 2794
भाजपा प्रत्याशी 185 वोट से जीते
(4) नगर पंचायत बबराला परिणाम घोषित
1- हर्ष वर्धन बीजेपी 2593 (विजयी)
2- कमल शर्मा निर्दल 2486
3- चन्द्रशेखर निर्दल 1845
4- देव प्रकाश बसपा 1301
बीजेपी प्रत्याशी की 107 मत से हुई जीत
(5) नगर पंचायत गुन्नौर
1- खुश्बू प्रजापति बीजेपी 2395 (विजयी)
2- रजब फातिमा निर्दल 1980
3- नायब जहां सपा 167
चंदौली में सोनू किन्नर ने बीजेपी को हराया
यूपी के चंदौली की नगर पालिका पंड़ित दीनदयाल पर अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट आ गया है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर ने बीजेपी उम्मीदवार को 397 वोटों से हराया है.
टॉप हेडलाइंस

