Mahoba News: महोबा में चोरों की अनोखी कारतूत, दरवाजा खटखटाने वाले बदमाशों के आतंक से लोगों में दहशत
Mahoba News: यूपी के महोबा में दरवाजा खटखटाने वाले अजीब चोरों की अनोखी करतूत कैमरे में कैद हुई है, वहीं चोरी में नाकाम होने पर चोर दरवाजे खटखटाते है

महोबा शहर के दरवाजा खटखटाने वाले चोर सक्रिय है जो चोरी की वारदात में असफल होने के बाद दरवाजा खटखटाकर भाग जाते है. नकाबपोश चोरों की हरकतों से लोग परेशान है. तीन चोरों की अजब हरकतों ने लोगों को दहशत में डाल दिया.
बीती रात भी ई-रिक्शा चोरी करने पहुंचे इन बदमाशों की करतूतें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. सीसीटीवी फुटेज में कैद इस वारदात ने इलाके के लोगों को और ज्यादा खौफजदा कर दिया है.
पूरी घटना पर एक नजर
आपको बता दें रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीन चोर भटीपुरा मोहल्ले में घुसे. उनकी नजर रहीस के दरवाजे पर खड़े ई-रिक्शा पर थी. एक चोर ई-रिक्शा को ले जाने की कोशिश करने लगा जबकि दो अन्य साथी निगरानी कर रहे थे.इतने में घर की बुजुर्ग महिला जेबुन्न जाग गई जिनकी आहट मिलते ही चोर बुरी तरह घबरा गए.
उसके शोर मचाते ही खुद को बचाने के लिए उन्होंने अजीबोगरीब हरकत की दरवाजे की खिड़की तोड़कर कोई दवा फेंकी जिससे उनकी आंखें जलने लगी. घर ही महिला नसरीन बताती है कि भागने से पहले घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया और पत्थर मारे. तीनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
चोरों की हरकत से दहशत में ग्रामीण
चोरों का यह तरीका उन्हें और ज्यादा डराने वाला है. वारदात को अंजाम देने के बाद दरवाजा खटखटाना और फिर भाग जाना,इस हरकत से बदमाश मोहल्ले वालों को मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.
स्थानीय निवासियों के मुताबिक लगातार हो रही ऐसी हरकतों ने उनकी नींद उड़ा दी है. अब लोग रात में भी जागकर घरों और गलियों में पहरा देने को मजबूर हैं. पिछले तीन दिनों से अज्ञात चोरों की ऐसी हरकतें लोगो के डरा रही है.
घटना सीसीटीवी में कैद
सबसे अहम बात यह है कि पूरी वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन नकाबपोश चोर किस तरह ई-रिक्शा चोरी करने की फिराक में थे और मकान मालिक के जाग जाने पर किस तरह भाग खड़े हुए.
यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चोरों की करतूत पर हैरान भी हैं और सहमे भी हुए हैं. बहरहाल, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























