लखनऊ में संभल मामले पर VHP का प्रदर्शन, सपा नेता बर्क को बताया हिंदुओं के पलायन का जिम्मेदार
Lucknow News: यूपी के संभल मामले पर लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने सनातन मार्च निकाला है. इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का पुतला भी फूंका है.

संभल मामले में लीक हुई रिपोर्ट के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सनातन मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता इस मार्च में शामिल हुए. इस सनातन मार्च के दौरान विश्व हिंदु रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और दिवंगत नेता शफीकउर रहमान बर्क का पुतला फूंका है और उन पर दंगे भड़काने व हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल
इस मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पोस्टर और बैनर लेकर शामिल हुए. इन पोस्टर पर संभल के हिंदुओं के हितों की रक्षा करने और पलायन रोकने की मांग दर्ज थी. परिषद का कहना है कि संभल हिंसा मामले में आई न्यायिक रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि यह हिंदुओं को कमजोर करने और इस्लामिक राष्ट्र की साजिश का हिस्सा है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बड़े पैमाने पर डेमोग्राफी चेंज करने की बात जो लंबे समय से उठती आ रही है वह भी इस रिपोर्ट में दर्ज होने की बात निकल के सामने आ रही, जिससे साफ है कि हिंदुओं का पलायन वहां से डरा धमका कर कराया गया है.
संभल कूच की चेतावनी
परिषद ने घोषणा की है कि 30 अगस्त को “सनातन फौज” का शंखनाद कर संभल के लिए कूच किया जाएगा. यह यात्रा दोपहर 3 बजे विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यलय से निकलेगी. इस यात्रा का उद्देश्य संभल से पलायन कर चुके हिंदू परिवारों की वापसी कराना है.
उन्हें न्याय दिलाना होगा. इसके साथ ही परिषद ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही संभल में संगठन का कार्यालय खोला जाएगा, ताकि ताकि दंगा प्रभावित हिंदू परिवारों को सीधे सहयोग मिल सके.
इस कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल विरोध तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हिंदुओं को उनके घर वापस बसाने और उनके अधिकार दिलाने तक जारी रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























