Varanasi News: काशी में षष्टि तिथि शुरू होते ही विशेष स्नान की हुई शुरुआत, लोलार्क कुंड में स्नान से होती है संतान की प्राप्ति
Varanasi News: यूपी के काशी में षष्टि तिथि लगते ही विशेष स्नान की शुरुआत हो गई है. बता दें इस स्नान से संतान की प्राप्ति होती है.

आस्था की नगरी काशी में ऐसे अनेक परंपराएं है जो लोगों के आम जीवन से जुड़ी हैं. इसी क्रम में वाराणसी के अस्सी क्षेत्र स्थित लोलार्क कुंड में दंपति के स्नान से संतान प्राप्ति की मान्यता है. और आज षष्टि तिथि लगते ही इस विशेष स्नान की शुरुआत भी हो गई है.
इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन ने भी खास तैयारी की है. क्योंकि निर्धारित अवधि के दौरान लाखों की संख्या में लोग एक छोटे से कुंड क्षेत्र में स्नान के लिए पहुंचते हैं.
संतान प्राप्ति के लिए क्या है लोलार्क कुंड की मान्यता?
काशी की परंपराओं से जुड़े जानकार ABP News से बातचीत में बताते हैं कि अस्सी क्षेत्र के इस लोलार्क कुंड में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती है जिसकी वजह से यहां का जल सभी रोगों के निवारण और आरोग्य प्रदान करने वाला होता है. सूर्यकुंड के नाम से पहचाने जाने वालें इस कुंड में एक सामान्य जल की तुलना में अलग ही तेज होता हैं.
षष्टि तिथि पर सालों से यहां संतान प्राप्ति की इच्छा में दंपति पहुंचते हैं. तीन डुबकी लगाने के बाद वह पास में ही स्थित लोलार्केश्वर महादेव का दर्शन करते हैं. जिसके बाद उन्हें संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है. लेकिन यहां इस तिथि पर स्नान करना किसी श्रद्धालु के लिए आसान नहीं होता.
लाखों लोग लगाते हैं आस्था की डुबकी
एक छोटे से क्षेत्र में लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं. सीढ़ियों से नीचे उतरकर कुंड मे स्नान करने में उन्हें करीब 40 घंटे से भी अधिक समय लग जाता है. अपने परिवार के साथ वह एक दिन पहले से ही दो से तीन किलोमीटर कतार में लगकर इंतजार करते हैं.
समय बदलने के साथ साथ इस कुंड के प्रति लोगों की आस्था और मजबूत हुई है. और यही वजह है कि हर साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होती है.
वाराणसी जिला प्रशासन की तैयारी
वाराणसी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से लोलार्क कुंड में स्नान आयोजन को लेकर वृहद तैयारी की गई है. कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है, इसके अलावा बैरकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को कुंड में स्नान के लिए भेजा जा रहा है.
वहीं अलग-अलग पॉइंट पर पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी हर मार्ग पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन की तरफ इस विशेष स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Source: IOCL























