UP Lok Sabha Results 2024 Live: पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन जाएंगे यूपी के ये नेता, सरकार बनाने में NDA का देंगे साथ
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना संपन्न हो गई है. अब अखिलेश यादव आज दिल्ली जाएंगे, वहीं मायावती ने नया बयान जारी किया है.

Background
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को राजनीतिक दलों की कई अहम और बड़ी बैठकें होनी हैं. एक और जहां बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस व उसके सहयोगियों 'इंडिया गठबंधन' की बैठक होगी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की भी बैठक होगी. केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग भी बुधवार सुबह हो सकती है.
इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में 5 जून से केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू होगी. इसी तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में 9 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के अपने दो सहयोगियों कि बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.
सुभासपा और निषाद पार्टी का अब उत्तर प्रदेश में कोई सदस्य नहीं है. सुभासपा एक मात्र घोसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन इस सीट पर सुभासपा उम्मीदवार अरविंद राजभर हार गए हैं. वहीं दूसरी ओर निषाद पार्टी किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ी थी. निषाद पार्टी के ओर से प्रवीण निषाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन वह भी इस बार चुनाव हार गए हैं.
वहीं इस एनडीए की बैठक के लिए उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने दो सहयोगी आरएलडी और अपना दल एस को बुलाया है. आरएलडी इस बार ने गठबंधन के तहत दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. आरएलडी ने बिजनौर और बागपत सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. दोनों ही सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं अपना दल एस भी गठबंधन के तहत दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
अपना दल एस इस बार राबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ी थी, जहां उसे हार का समान करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर सीट से पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. अब बुधवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
अमेठी जीते किशोरी लाल शर्मा का बड़ा बयान
नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा नेअमेठी गांधी परिवार की 'अमानत' है, सुनिश्चित करेंगे कि अमानत में कोई खयानत न हो. कांग्रेस के अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि राजनीति में बदला नहीं होता; यह खेल भावना की तरह है, जीत और हार का अपना महत्व है.
यूपी के ये नेता जाएंगे राष्ट्रपति भवन
NDA के घटक दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने जा सकते हैं. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा राजनाथ सिंह चन्द्रबाबू नायडू ,नितिश कुमार, एक नाथ शिंदे , चिराग़ पासवान, जितन राम माँझी , प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रपति भवन जा सकते है. जयंत , अनुप्रिया पटेल भी राष्ट्रपति भवन जायेंगे.
Source: IOCL





















