यूपी में प्रेम प्रसंग के बीच महिला की हत्या, नीले रंग के बोरे में मिली लाश से मचा हड़कंप
Lalitpur News: यूपी के ललितपुर में प्रेम प्रसंग के बीच महिला की हत्या को अंजाम दिया गया है. नीले बोरे में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यूपी के जनपद ललितपुर के थाना बार अंतर्गत बसंतगुवां का है, जहां शहजाद बांध में एक नीले रंग के के बोरे में बहकर आई महिला की लाश ने सनसनी फैला दी थी जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या को प्रेमी ने ही अंजाम दिया है.
पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो महिला की सड़ी गली लाश निकली थी महिला के हाथ पर R लव जगदीश लिखा था. फिलहाल इस मामले में अब पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और चौंकाने वाली बात ये रही कि महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की है.
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बड़ी जानकारी जुटाई है. पुलिस ने कहा हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि महिला का प्रेमी ही है जिसने महिला को मौत के घाट उतार दिया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले तो महिला से प्रेम संबंध बनाए फिर प्रेमी प्रेमिका के बीच में तीसरा व्यक्ति अशोक नगर मध्य प्रदेश निवासी यशवंत के आ जाने से दोनों में विवाद होने लगा था. जिसके बाद आरोपी प्रेमी ने महिला की हत्या की साजिश रची है.
वीडियो देखकर बनाई हत्या की साजिश
इस कारण प्रेमी जगदीश ने हत्या करने की साजिश की वीडियो देखकर हत्या करने की योजना बना ली और फिर नशीली दवा कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर महिला को पिला दी जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए नीले कलर के बोरे में बंद कर बोरी को बाइक पर रखकर नदी में बहा दिया है.
आरोपी ने इंस्टाग्राम पर तीन वीडियो डाली ताकि शक महिला के दूसरे प्रेमी यशवंत पर जाए, जो की अशोकनगर का निवासी था. वह तीनों वीडियो यशवंत से जुड़ी हुई थी. वहीं से पुलिस को मामले में अहम सुराग मिला है. हत्यारे के पास से पुलिस ने नशीली दवा की सीसी एवं मोटरसाइकिल और मृतक महिला का मोबाइल बरामद किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















