Kushinagar News: कुशीनगर में नाबालिग बच्ची ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, वजह जान उड़ जाएंगे होश
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में एक 13 वर्षिय बच्ची के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चौंकाने वाली जानकारी साझा की है. वहीं नाबालिग युवती नेअपने अपहरण की झूठी कहानी खुद रची थी.

यूपी के कुशीनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो सभी अभिभावकों की आंख खोलने वाला है. मामला कुछ ऐसा था कि जिससे कुशीनगर की हाटा कोतवाली की पुलिस के साथ ही पूरे जिले की पुलिस हैरान हो गई. हाटा कोतवाली पुलिस को दूरभाष से जानकारी मिली कि 13 वर्षीय बालिका का अपहरण हो गया है.
सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. पता चला कि नाबालिग लड़की अपनी छोटी बहन को स्कूल भेजकर कुशीनगर घूमने निकल गई थी. परिजनों की डांट के डर से उसने परिजनों को अपहरण की झूठी कहानी सुना दी. इस खुलासे के बाद पुलिस की जान में जान आई.
पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंपा
पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह ने बताया है कि घर से घूमने निकली युवती ने खुद अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है और उसकी काउंसलिंग की गई है.
दअरसल हाटा कोतवाली क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्रा के अपहरण की सूचना ने सनसनी फैला गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साधनों से जांच शुरू की. पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
पुलिस को मिली अपहरण की सूचना
वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपनी 10 वर्षीय छोटी बहन को स्कूल भेजकर बिना बताए कुशीनगर के मंदिर घूमने निकल गई थी. वहां उसे देर हुआ तो शाम को देर से लौटने पर डर के चलते उसने परिजनों को अपहरण की झूठी कहानी सुना दी. इसके बाद परिजन परेशान हो गए.
परिजनों ने पुलिस को अपनी बेटी के अपहरण की सूचना दी थी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस की कई टीमों को लगा दिया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से नाबालिग को बरामद कर लिया. इसके बाद एसपी ने मिशन शक्ति टीम को नाबालिग से संवाद बनाने का निर्देश दिया.
टीम ने छात्रा को रेस्टोरेंट में कराया जलपान
मिशन शक्ति की टीम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्रा को उसके पिता के साथ विभिन्न मंदिरों में घुमाया और एक रेस्टोरेंट में जलपान भी कराया. साथ ही उसे समझाया गया कि झूठ बोलना गलत है और कहीं जाने से पहले परिवार को सूचित करना चाहिए.
सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने नाबालिग की बरामदगी करने के बाद महिला पुलिस के साथ मिलकर उसकी काउंसलिंग की है और उसे समझाया गया कि आगे से वह इस तरह की कोई झूठी कहानी न बताए. बता दें युवती अपने पिता के साथ घर चली गई है.
Source: IOCL






















