यूपी में अतीक के गुर्गों का आतंक जारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार
Prayagraj News: यूपी में अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक जारी है. हाल ही में चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमला किया गया है जिसमें पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके मुर्गों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जमीनी विवाद में बीजेपी नेता और कौशांबी के चायल के पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई का दावा किया है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के अंदर नामजद सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के बिजनेस पार्टनर रहे आरोपी जेपी दुबे, विकास पासी, सुनील पासी और संजय को गिरफ्तार कर लिया है. एयरपोर्ट थाना पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है.
एडीसीपी सिटी जोन ने दी ये जानकारी
एडीसीपी सिटी जोन अभिजीत कुमार के मुताबिक जमीनी विवाद में रविवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव झलवा में बीजेपी नेता सोनू कुमार के साथ मारपीट की गई थी. सोनू कुमार अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे.
वहां पहुंचें अतीक के गुर्गों ने निर्माण रोक दिया और जानलेवा हमला कर जमकर मारपीट की. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में घायल सोनू कुमार का जहां इलाज चल रहा हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
वहीं पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया था. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है.
हालांकि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले ने एक बार फिर से अतीक गैंग के सक्रिय होने की ओर इशारा कर रहे हैं. पुलिस के लिए अतीक गैंग के गुर्गे भी बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं.
जमीनों पर कब्जे और रंगदारी का खेल एक बार फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अतीक गैंग के गुर्गों को संरक्षण कौन दे रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















